Home खास खबर दिल्ली चुनाव: पहली बार चुनावी सभा में अमित शाह के साथ मंच साझा करेंगे नीतीश कुमार, जानें कब और कहां…

दिल्ली चुनाव: पहली बार चुनावी सभा में अमित शाह के साथ मंच साझा करेंगे नीतीश कुमार, जानें कब और कहां…

0 second read
Comments Off on दिल्ली चुनाव: पहली बार चुनावी सभा में अमित शाह के साथ मंच साझा करेंगे नीतीश कुमार, जानें कब और कहां…
0
335
IMG 20200130 072649

बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू सुप्रीमो नीतीश कुमार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहली बार दिल्ली के सियासी दंगल में एक साथ मंच साझा करेंगे। जदयू प्रमुख नीतीश कुमार और अमित शाह जेडीयू कैंडिडेट शैलेंद्र कुमार के समर्थन में आगामी 2 फरवरी को दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र में एक संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे। बता दें कि राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार में जुटी हैं।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अमित शाह के अलावा, मौजूदा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ भी चुनाव प्रचार करेंगे। नीतीश कुमार और अमित शाह 2 फरवरी को दिल्ली के बुराड़ी इलाके में साझा रैली करेंगे। इसी दिन शाम 4 बजे नीतीश कुमार और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा संगम विहार में संयुक्त रूप से जनसभा करेंगे।

माना जा रहा है कि ऐसा पहली बार होगा जब नीतीश कुमार अमित शाह के साथ किसी चुनावी रैली में मंच साझा करेंगे। नीतीश कुमार दिल्ली चुनाव में बुराड़ी और संगम विहार सीट पर जनसभा को संबोधित करेंगे। नीतीश कुमार की पहली रैली बुराड़ी में करीब 12 बजे होगी तो वहीं दूसरी रैली शाम 4 बजे संगम विहार में होगी। संगम विहार में नीतीश कुमार के साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद होंगे।

दरअसल, दोनों पार्टियों की रणनीति दिल्ली में बिहारी वोटरों का मत हासिल करने की है। ऐसे में अगर नीतीश कुमार चुनावी समर में अमित शाह के साथ उतरते हैं तो बड़ा असर देखने को मिल सकता है। जद (यू) ने संगम विहार सीट से कैंसर विशेषज्ञ व पूर्व विधायक डॉ एस.सी.एल गुप्ता को उतारा है तो बुराड़ी से शैलेंद्र कुमार चुनावी ताल ठोक रहे हैं।

माना जा रहा है कि नीतीश के भाजपा नेताओं के साथ चुनाव प्रचार करने में दिल्ली में दोनों दलों की संभावना बढ़ेगी और बिहार में गठबंधन में मिठास आएगी, जिसका सीधा असर बिहार चुनाव में पड़ेगा। बता दें कि दिल्ली में 8 फरवरी को चुनाव होने हैं और नतीजे 11 फरवरी को सामने आएंगे।

Source-HINDUSTAN

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

‘जबरन शराब पिलाई, नाचने को किया मजबूर’ पूर्णिया में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, गैरेज में पूरी रात चला हैवानियत का खेल

पूर्णिया।बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर राज्य…