Home खास खबर दिल्ली हिंसा: उपद्रवियों की लगाई आग में लोगों के सपने भी जल गए

दिल्ली हिंसा: उपद्रवियों की लगाई आग में लोगों के सपने भी जल गए

0 second read
Comments Off on दिल्ली हिंसा: उपद्रवियों की लगाई आग में लोगों के सपने भी जल गए
0
711

जब आपका सब कुछ पल में छिन जाए तो जीवन को फिर से शुरू करने में कितना समय लगता है। इस सवाल का जवाब अगर जानना है तो दिल्ली में बीते दिनों भड़की हिंसा में अपना सब कुछ गंवाने के बाद मुस्तफाबाद ईदगाह स्थित राहत शिविर में रहने वाले लोगों से बात करके देखें। इनमें से अधिकांश उपद्रव में अपना सबकुछ खोने के बाद यहां पहुंचे हैं।

दिल्ली सरकार की ओर से मुस्तफाबाद ईदगाह में दंगा प्रभावितों के लिए राहत शिविर लगाया गया है। उपद्रव से पहले इनमें से अधिकांश परिवारों के पास घर, बिस्तर, फ्रिज, टीवी, गैस सिलेंडर, कपड़े और अन्य घरेलू सामान आदि सब कुछ था। लेकिन, भीड़ ने इनसे ये सब छीन लिया। दंगाइयों ने लूट, तोड़फोड़ के अलावा घरों में आग भी लगा दी।

गैस सिलेंडर, बर्तन तक लूट ले गए’

शिविर के एक टेंट में मौजूद 22 वर्षीय मोहम्मद शाहरुख ने बताया कि हिंसा में अपना सब कुछ गंवाने के बाद उन्हें समझ नहीं आ रहा कि जीवन फिर से कैसे शुरू करना है। उपद्रवियों ने उनके घर में रखे दो गैस सिलेंडर और सभी बर्तन तक चुरा लिए। यही नहीं उनके बच्चों के सारे कपड़े भी ले गए। अब उनके पास केवल एक जोड़ी कपड़े बचे हैं।

‘शादी के लिए आए कपड़े जला दिए’

22 वर्षीय नगमा 25 फरवरी को अपने घर से भागने के बाद से एक जोड़ी कपड़े में ही गुजारा करने को मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि अगले हफ्ते उनकी शादी होने वाली थी। पिता ने उनकी शादी के लिए नए कपड़े खरीदे थे। हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने उनके नए कपड़े और कीमती सामान सब लूट लिया और पुराने कपड़ों में आग लगा दी।

1000 वाहन आग के हवाले

दिल्ली अग्निशमन विभाग के अनुसार, हिंसा के दौरान 23 और 25 फरवरी की रात के बीच करीब 60 से अधिक घरों में आग लगी। वहीं, उत्तर पूर्वी दिल्ली में उपद्रवियों ने एक हजार से अधिक वाहनों को आग के हवाले कर दिया।

बच्चों के लिए हुआ ‘प्ले फॉर चेंज’

उत्तर पूर्वी दिल्ली में गत दिनों हुए दंगों से प्रभावित बच्चों के मन से दंगों के डर को निकालने के लिए ‘प्ले फार चेंज’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुस्तफाबाद ईदगाह में चल रहे राहत कैंप में बच्चों के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से रविवार को आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधायक दिलीप पांडेय, विधायक रोहित मेहरोलिया, संगीत निदेशक सुजीत कुमार मौजूद रहे। आप  विधायक दिलीप पांडेय के नेतृत्व में डीपीसीआरसी के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों को गानों और विभिन्न तरीकों से प्रोत्साहित किया गया।

Source-HINDUSTAN

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…