Home खास खबर लोकतंत्र बचाओ आंदोलन 36 में दिन भी जारी l मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन

लोकतंत्र बचाओ आंदोलन 36 में दिन भी जारी l मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन

12 second read
Comments Off on लोकतंत्र बचाओ आंदोलन 36 में दिन भी जारी l मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
0
153

 

लोकतंत्र बचाओ आंदोलन 36 में दिन भी जारी l
मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन

सरकार सुनती नहीं और ग्राम रक्षा दल मानते नहीं
: लोकतंत्र बचाओ आंदोलन 36 में दिन भी जारी l
मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन l
साढ़े 3 वर्षों तक पटना के गर्दनीबाग में आंदोलन कर चुके हैं- रामप्रसाद राऊत
मधुबनी समाहरणालय पर 36 में दिन से लोकतंत्र बचाओ आंदोलन जारी है, दल के प्रदेश अध्यक्ष राऊत जी का कहना है कि किसी भी परिस्थिति में आंदोलन स्थल से हटने को तैयार नहीं है, सरकार ग्राम रक्षा दल की मांग को पूरा करें इस संस्था को रद्द करें, क्योंकि सुबे बिहार में लाखों नौजवान दिग्भ्रमित होकर शोषण का शिकार हो रहे हैं l बिहार सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है, जो सफल होने नहीं देंगे l
भारत के संविधान में आंदोलनकारी को जो अधिकार प्राप्त है, उस अधिकार का प्रयोग कर बिहार सरकार, प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का ध्यान को आकृष्ट कराया जा रहा है, लेकिन सरकार आंदोलन को संज्ञान नहीं ले रही है l
राऊत का कहना है कि *सरकार सुनती नहीं और हम ग्राम रक्षा दल के जवान मानते नहीं ड्यूटी क्यों करवाते हैं जब मानदेय देते नहीं* क्योंकि ग्राम रक्षा दल अवैतनिक संस्था का दर्जा प्राप्त है जिसके कारण सुबे बिहार के लाखों लोग बेरोजगारी, बेबसी और लाचारी का दंश झेल रहे हैं l जिस नियमावली से लाखों लोगों का अहित होता हो जो सामाजिक हितों में नहीं हो, जिसके कारण लाखों लोग सड़क पर आ गया हो और कीड़े मुकैडे की तरह जिंदगी जीने को बेबस एवं लाचार हो ऐसी नियमावली को अविलंब समाप्त कर देना चाहिए l जब अन्य राज्यों में ग्राम रक्षा दल को मानदेय दिया जाता है, तो बिहार में क्यों नहीं दिया जा रहा है l कानून बनाने वाले लोग ऐसो आराम का जिंदगी जी रहे हैं और उनके बनाए हुए कानून से लाखों जवानों का जीवन नरक से भी बदतर हो गया है l ऐसे नियमावली को अविलंब समाप्त करने का आग्रह किया गया है, नहीं तो आंदोलन तेज होगा, जिसकी सारी जवाबदेही सरकार एवं प्रशासन की होगी l
राऊत ने लोकतंत्र बचाओ आंदोलन स्थल से ही आह्वान किया है कि 25 अप्रैल को मधुबनी शहर में बाइक रैली, 30 अप्रैल को सड़क जाम, और 01 मई को आंदोलन स्थल पर ही मजदूर दिवस मनाया जाएगा l उनका कहना है कि हम नहीं चाहते हैं कि आंदोलन उग्र हो लेकिन सरकार एवं प्रशासन आंदोलन को उकसाने का भरसक प्रयास कर रही है क्योंकि 36 में दिन भी आंदोलन का संज्ञान नहीं लेना लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ करने के जैसा है l करो या मरो का नारा देते हुए मई माह में जेल भरो आंदोलन का शंखनाद करेंगे, उस दिन विधि व्यवस्था भंग होने की पूर्ण संभावना है l
इस कार्यक्रम में दल के प्रदेश महामंत्री विजय कुमार साह, युवा कांग्रेस के जिला प्रवक्ता सितेश कुमार पासवान, रामगुलाम साफी, देवेंद्र कुमार, लाल यादव, अशोक माली, राजकुमार पासवान, हृदय साफी, रामाशीष पासवान, देवचंद्र प्रसाद, सुमन कुमार महतो, पवन कुमार यादव, मनोज कुमार चौपाल सनातन राय सहित सैकड़ों की संख्या में ग्राम रक्षा दल के जवान अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए उपस्थित थे l और मांगे पूरी होने तक डटे रहेंगे l

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…