Home खास खबर देखिए डीएम साहब , सीओ नें नहीं कराया जल निकासी तो आमलोगों नें कर दिया वोट बहिष्कार की घोषणा

देखिए डीएम साहब , सीओ नें नहीं कराया जल निकासी तो आमलोगों नें कर दिया वोट बहिष्कार की घोषणा

0 second read
Comments Off on देखिए डीएम साहब , सीओ नें नहीं कराया जल निकासी तो आमलोगों नें कर दिया वोट बहिष्कार की घोषणा
0
203

देखिए डीएम साहब , सीओ नें नहीं कराया जल निकासी तो आमलोगों नें कर दिया वोट बहिष्कार की घोषणा

*एक जनप्रतिनिधि नें हीं किया है पुलिया को जाम, लोग कर रहे हैं प्राथमिकी दर्ज करने की मांग*

 

बछवाड़ा (बेगूसराय) जल जमाव की समस्या एवं जल निकासी के साधन को अवरूद्ध कर जनप्रतिनिधियों एवं उसके गुर्गों के द्वारा अतिक्रमण करते हुए दुकान बनाए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों नें शुक्रवार को पंचायत चुनाव में वोट बहिष्कार करने की घोषणा कर दी। रानी 1 पंचायत के वार्ड संख्या तीन, एवं एक के सैकड़ों मुहल्ले वासियों नें रेलवे गुमटी सं 22 बी के समीप पहुंच कर शुक्रवार को पुलिया अतिक्रमणकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्थानीय निवासी नूतन देवी, सुशील देवी, उर्मिला देवी, सावित्री देवी एवं सुरजी देवी समेत अन्य पीड़ित ग्रामीणों नें बताया कि कुव्यवस्था के कारण उत्पन्न हुए जलजमाव की समस्या तो आप नें सुनी होगी, लेकिन मुहल्ले के सैकड़ों घर आंगनों में तीन माह से हो रहे घुटने भर पानी के जलजमाव का कारण यदि स्वयं जनप्रतिनिधि हो तो हम आम लोग आखिर क्या करेंगे? वार्ड संख्या 3,1 एवं 2 के आंशिक भाग में निवास करने वाले लगभग 500 परिवारों के लोग भयंकर जलजमाव के कारण विगत तीन माह से बाढ़ की नौबत झेल रहे हैं। जरूरी काम से अपने घरों से निकलने वाले लोगों को घुटने भर पानी में जान जोखिम में डालकर आवागमन करने को बिवशता है। हालांकि एकाध परिवारों नें अपने घरों से चचरी बनाकर आवाजाही का विकल्प अख्तियार किया है। मगर शेष लोगों के लिए समस्या सुनने वाला कोई नहीं है। उक्त मुहल्ले में रहने वाले विनय कुमार महतो, संजीव कुमार झा, राजीव झा, मुन्ना शर्मा आदि लोगों नें बताया कि यह समस्या स्वयं उत्पन्न नहीं हुई है बल्कि पंचायत समिति सदस्य सिकन्दर कुमार, अरूण महतो, सहित अन्य लोगों नें अपने नीजी स्वार्थ को सिद्ध करने के लिए जल निकासी हेतु बने पुलिया को छतिग्रसत कर उसके उपर दुकान बना दिया गया है। जिसके कारण उक्त मुहल्ले की जलनिकासी पुरी तरह ठप हो गई है। अब स्थिति यह है कि पुरा मुहल्ला लगभग तीन माह से झील में तब्दील है। मामले को लेकर ग्रामीणों नें इसकी शिकायत अंचलाधिकारी बछवाड़ा, जिलाधिकारी बेगूसराय एवं लोक शिकायत निवारण कार्यालय में किया है। आम लोगों की शिकायत पर सीओ बछवाड़ा नें औपचारिकता पूरी करते हुए राजस्व कर्मचारी को भेज कर स्थल निरीक्षण करते हुए जांच प्रतिवेदन मांगा था। राजस्व कर्मचारी को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा है कि दुकानदार मो० अकबर, मो० अनवर, धर्मदेव पंडित एवं अरूण महतो के द्वारा पुलिया को अतिक्रमित कर जल निकासी को अवरूद्ध करने का आरोप लगाया है। हालांकि स्थानीय लोगों नें अंचल कर्मी के जांच प्रतिवेदन पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि जलनिकास अवरूद्ध करने वाले सफ़ेद पोश जनप्रतिनिधि को बचाया गया है। बावजूद इसके जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किए कई दिनों गुजर जाने के बाद भी जल निकासी की दिशा में सकारात्मक पहल अंचलाधिकारी बछवाड़ा द्वारा नहीं की गई है। ग्रामीण रतन कुमार, परमानंद महतो, परमेश्वर महतो, मिलन महतो, अजबलाल महतो, सुखो महतो, बिल्टु साह, अरविंद कुमार महतो,अमरेश कुमार, सागर महतो, कारी यादव व रामजनी देवी आदि सहित सैकड़ों मुहल्ले वासियों नें पंचायत चुनाव में वोट बहिष्कार करने की घोषणा करते हुए अविलंब जलनिकासी की मांग जिला प्रशासन से की है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…