
आज देर रात DM,श्री आनंद शर्मा द्वारा शंकर चौक,नया बाजार पर निरीक्षण किया गया।
आज देर रात DM,श्री आनंद शर्मा द्वारा गरीब,निःसहाय लोगों के बीच शहर के विभिन्न जगहों पर यथा-रेलवे स्टेशन,शंकर चौक,नया बाजार मल्लिक टोला,पोस्टमार्टम रूम के बगल में मल्लिक टोला में कम्बल का वितरण किया गया साथ ही थाना चौक पर रेन बसेरा का निरीक्षण किया गया।