जे अनबझगन को 3 जून से सांस लेने में बढ़ती परेशानी के कारण वेंटीलेटर पर रखा गया था
तमिलनाडु के विधायक जे अनबझगन की आज सुबह चेन्नई के अस्पताल में कोरोना वायरस की वजह से मृत्यु हो गयी। डी एम के पार्टी के 61 वर्षीय नेता, जे अनबझगन को 2 जून को सांस लेने में तकलीफ के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनका कोरोना टेस्ट हुआ जिसके बाद उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया। 3 जून से साँस लेने में बढ़ती तकलीफ के कारण उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था।
डॉक्टर रेला हॉस्पिटल के अनुसार जे अंबाजगन की हालत आज सुबह काफी ख़राब हो गयी थी। अस्पताल के दिए बयान के अनुसार उन्हें ऑक्सीजन की काफी ज्यादा जरुरत पड़ गयी थी और उनका हृदय भी धीरे धीरे काम करना बंद कर रहा था। इन सब के साथ उन्हें किडनी की भी समस्या पहले से थी जो आज सुबह और भी ज्यादा खराब हो गयी।
डी एम के पार्टी, जो तमिलनाडु में विपक्षी पार्टी है, ने उनके नेता जे अनबझगन के अस्पताल में भर्ती होने के बाद राज्य सरकार पर कोरोना से लड़ाई में विफल होने का आरोप लगाया था। डी एम के पार्टी ने कहा था की राज्य सरकार कोरोना वायरस से लड़ने में बिलकुल नाकाम रही है और राज्य की हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है।
राज्य की ए आई डी एम के पार्टी की सरकार ने आरोप लगाया की, जे अनबझगन कोरोना की चपेट में एम के स्टालिन के कार्यक्रम में हिस्सा लेने की वजह से आए। एम के स्टालिन के कार्यक्रम में लॉक डाउन की वजह से फंसे लोगो को राहत सामग्री बांटी जा रही थी।
तमिलनाडु में कोरोना की वजह से हुई किसी बड़े नेता की ये पहली मृत्यु है।



