Home खास खबर क्राइम से कराह उठा बिहार: बेगूसराय में फायरिंग, पटना में अपहरण, अब भागलपुर में बिजनेसमैन की हत्या

क्राइम से कराह उठा बिहार: बेगूसराय में फायरिंग, पटना में अपहरण, अब भागलपुर में बिजनेसमैन की हत्या

0 second read
Comments Off on क्राइम से कराह उठा बिहार: बेगूसराय में फायरिंग, पटना में अपहरण, अब भागलपुर में बिजनेसमैन की हत्या
0
101

क्राइम से कराह उठा बिहार: बेगूसराय में फायरिंग, पटना में अपहरण, अब भागलपुर में बिजनेसमैन की हत्या

क्राइम से कराह रहा है। सरकार के बड़े बड़े दावों के बीच अपराधियों के हौसले बुलंद हैं वहीं पुलिस प्रशासन पस्त है। बेगूसराय में बाइक सवार बदमाशों ने 4 थाना क्षेत्रों से गुजरते हुए करीब 30 किलोमीटर तक फायरिंग कर एक की जान ले ली और दहशत फैला दिया। लेकिन, पुलिस पकड़ नहीं पाई। यह आग ठंडी भी नहीं हो पाई थी कि एक दिन बाद राजधानी पटना में अस्पताल मालिकों का अपरहण कर अपराधियों ने कानून व्यवस्था को कड़ी चुनौती दी। बेलगाम अपराधी यहीं नही रुके। एक बार फिर बुधवार की रात भागलपुर में सिल्क कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी

बुधवार की रात नाथनगर थाना क्षेत्र के मोमिन टोला निवासी सिल्क के बड़े कारोबारी मोहम्मद अफजाल को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला। घटना  लगभग 10:30 बजे की है। घर के ही पास चार बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने कारोबारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। कारोबारी अफजाल को चार गोली लगने की बात पुलिस अधिकारी बता रहे हैं। उन्हें तुरंत इलाज के लिए मायागंज स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी बाबूराम, एसपी सिटी स्वर्ण प्रभात, एएसपी सिटी शुभम आर्य सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी और जवान घटनास्थल पर पहुंचे।

सिल्क कारोबारी मोहम्मद अफजाल नाथनगर थाना क्षेत्र के मोमिन टोला के रहने वाले थे। मोमिन टोला मोड़ पर ही उनकी दुकान के पीछे घर भी है। वे घर से निकल कर दुकान के पास लगी बाइक लेने के लिए आए थे, उसी दौरान पहले से मौजूद बाइक पर सवार बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश चंपानगर की तरफ भाग निकले। गोलियों की आवाज सुन कारोबारी के परिजन और आसपास के लोग वहां पहुंचे और इलाज के लिए उन्हें अस्पताल भेजा गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि अफजाल का व्यवसाय काफी बड़ा था और कई राज्यों में वे सिल्क के कपड़ों की सप्लाई करते थे।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…