
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के भारत दौरे के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं। अहमदाबाद में 24 फरवरी को प्रस्तावित ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों जोरों पर चल रही हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति के इस कार्यक्रम के लिए तमाम विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम में उद्योगपति मुकेश अंबानी, रतन टाटा, सुनील मित्तल, आनंद महिंद्रा और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, कपिल देव समेत कई मेहमान शामिल होंगे।