Home खास खबर बिहार-नेपाल बॉर्डर से लाखों रुपये के इंसानी बाल बरामद, ट्रक में तहखाना बनाकर नेपाल ले जा रहे थे तस्कर

बिहार-नेपाल बॉर्डर से लाखों रुपये के इंसानी बाल बरामद, ट्रक में तहखाना बनाकर नेपाल ले जा रहे थे तस्कर

7 second read
Comments Off on बिहार-नेपाल बॉर्डर से लाखों रुपये के इंसानी बाल बरामद, ट्रक में तहखाना बनाकर नेपाल ले जा रहे थे तस्कर
0
14

बिहार-नेपाल बॉर्डर से लाखों रुपये के इंसानी बाल बरामद, ट्रक में तहखाना बनाकर नेपाल ले जा रहे थे तस्कर

Dri Raid In Madhubani: डीआरआई ने नेपाल बॉर्डर पर 80 लाख रुपये की कीमत के इंसानी बालों की तस्करी को रोका। ये बाल धार्मिक स्थलों से इकट्ठा कर चीन भेजने वाले थे।

Dri Raid In Madhubani: अब तक आपने तस्कर और तस्करी के अलग-अलग कारनामों के बारे में सुना होगा, लेकिन बिहार के मधुबनी जिले के मधवापुर में नेपाल से लगी सीमा के पास एक ऐसे ट्रक को डीआरआई की टीम ने पकड़ा है, जिसमें 1680 किलो मानव बाल थे। इन बालों को ट्रक में बने एक तहखाने में रखा गया था। डीआरआई के अनुसार, इन बालों की कीमत लगभग 80 लाख रुपये है। इसके साथ ही तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पूछताछ की जा रही है।

राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने यह कार्रवाई मधुबनी जिले में की है। गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने एक ट्रक को पकड़ा जो नेपाल जा रहा था। इसमें 3 लोग सवार थे। इस ट्रक में तहखना बनाकर बाल रखे गए थे। ये बाल गठरी में पैक किए हुए थे। आपको बता दें, बालों की तस्करी कर चीन, म्यांमार और नेपाल लेकर जा रहे थे। जहां इनसे विग बनाने की योजना थी। ये बाल इंसानी सिर के थे।

चीनी बाजार में भारतीय बालों की मांग

ये बाल धार्मिक स्थलों से इकट्ठा किए गए थे। जहां श्रद्धालु अपने सिर के बाल दान करते हैं। तस्कर इन बालों को इकट्ठा कर चीन भेजते हैं, जहां इनकी काफी मांग है। चीनी बाजार में भारतीय बालों से बने विग की अच्छी कीमत मिलती है। क्योंकि ये विग मजबूत और टिकाऊ होती हैं। यही कारण है कि तस्कर मुनाफा कमाने के लिए इन बालों की तस्करी करते हैं। डीआरआई के अनुसार पकड़े गए लोगों में मुर्शिदाबाद का अताउर रहमान और अब्दुल अजीम शेख है और एक लोकल व्यक्ति शामिल है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

ड्रोन हादसे में बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव, मंच से भाषण के दौरान मचा हड़कंप

पटना, बिहार:रविवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित ‘वक्फ बचाओ संविधान बचाओ’ सम्मेलन के द…