
करंट से झुलसी बच्ची की उपचार के दौरान मौत
बाड़मेर, 23 सितंबर (भाषा) जिले के समदड़ी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक बच्ची करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गई और उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। घटना से गुस्साए परिजन व ग्रामीण डिस्कॉम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्यालय के बाहर ही धरने पर बैठ गए।
पुलिस ने बताया कि समदड़ी के पाबूपुरा गांव निवासी राणकी बुधवार को बकरियां चरा रही थी कि इस दौरान खुले बिजली के तार की चपेट में आने से वह झुलस गई जिसे उपचार के लिए जोधपुर भेजा गया जहां बुधवार देर रात उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मौत के बाद परिजन और ग्रामीण समदड़ी डिस्कॉम के आगे टेंट लगाकर धरने पर बैठे गए। हालांकि विधायक हमीर सिंह, डिस्कॉम अधिकारियों व नायब तहसीलदार के समझाने के बाद उन्होंने धरना समाप्त कर दिया।