Home खास खबर सिवान में पुलिस और कुख्यात अपराधी धर्मेंद्र यादव के बीच मुठभेड़ हुई। हत्या के आरोपी धर्मेंद्र यादव के पैर में गोली लगी

सिवान में पुलिस और कुख्यात अपराधी धर्मेंद्र यादव के बीच मुठभेड़ हुई। हत्या के आरोपी धर्मेंद्र यादव के पैर में गोली लगी

0 second read
Comments Off on सिवान में पुलिस और कुख्यात अपराधी धर्मेंद्र यादव के बीच मुठभेड़ हुई। हत्या के आरोपी धर्मेंद्र यादव के पैर में गोली लगी
0
9

सिवान (बिहार):
बिहार के सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस और कुख्यात अपराधी धर्मेंद्र यादव के बीच मुठभेड़ हो गई। हत्या कांड का आरोपी धर्मेंद्र पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश कर रहा था। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिससे उसके पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।

गुप्त सूचना पर पुलिस की दबिश

सिवान एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हत्याकांड का आरोपी धर्मेंद्र यादव मतनपुरा गांव में अपने ठिकाने पर छिपा हुआ है। इसी सूचना पर सुबह पुलिस टीम ने दबिश दी। पुलिस को देखते ही आरोपी ने भागने की कोशिश की और फायरिंग शुरू कर दी।

आरोपी को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

पुलिस की आत्मरक्षा में चलाई गई गोली धर्मेंद्र यादव के पैर में लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे काबू में कर लिया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थिर बताई है।

अपराधों का लंबा इतिहास

धर्मेंद्र यादव पर हत्या समेत कई गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से फरार चल रहा था और अलग-अलग ठिकानों पर छिपकर पुलिस से बचने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के बाद हत्या कांड और अन्य मामलों में अहम खुलासे हो सकते हैं।

क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी

मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके में पुलिस ने घेराबंदी कर दी और अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। अधिकारियों का कहना है कि यह कदम किसी अप्रिय घटना को रोकने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है।

पुलिस का सख्त रुख

एसपी मनोज कुमार तिवारी ने कहा, “सुबह टीम छापेमारी कर गिरफ्तार करने पहुंची थी, कुख्यात अपराधी धर्मेंद्र यादव मतनपुरा गांव में छिपा हुआ था। पुलिस को देखते ही उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।”

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

Seemanchal Live: प्रधानमंत्री मोदी दिखाएंगे वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी, वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों को सौपीं बड़ी जिम्मेदारियाँ

प्रधानमंत्री मोदी दिखाएंगे वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी; वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी गई …