Home खास खबर ‘अर्थव्यवस्था गिर रही है, जमकर पियो’, शराब को बढ़ावा देने के लिए इस देश ने उठाया बड़ा कदम

‘अर्थव्यवस्था गिर रही है, जमकर पियो’, शराब को बढ़ावा देने के लिए इस देश ने उठाया बड़ा कदम

3 second read
Comments Off on ‘अर्थव्यवस्था गिर रही है, जमकर पियो’, शराब को बढ़ावा देने के लिए इस देश ने उठाया बड़ा कदम
0
121

‘अर्थव्यवस्था गिर रही है, जमकर पियो’, शराब को बढ़ावा देने के लिए इस देश ने उठाया बड़ा कदम

शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है और शायद यही वजह है कि भारत जैसे कई देश अपने नागरिकों को शराब पीने से “हतोत्साहित” करते रहते हैं। भारत में गुजरात, बिहार जैसे कई राज्यों में सख्त शराब बंदी लागू है। हालांकि एक देश ऐसा है जो अपने नागरिकों में शराब पीने को बढ़ावा देना चाहता है। हम बात कर रहे हैं जापान की। जापान ने एक राष्ट्रव्यापी कंपटीशन शुरू की है जिसमें युवा वयस्कों को शराब पीने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

बड़ी संख्या में जापान के युवा नशा नहीं करते हैं। इसलिए कुछ अधिकारी एक नए कैंपेन के साथ इसे बदलने की उम्मीद कर रहे हैं। जापान की युवा पीढ़ी अपने माता-पिता की तुलना में कम शराब पीती है। इसकी वजह से जापान की अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ रहा है। शराब की कम खपत के चलते साके (चावल से बनी जापानी शराब) जैसे पेय पदार्थों से मिलने वाला टैक्स भी कम हुआ है।

अब जापान की नेशनल टैक्स एजेंसी (NTA) ने इस ट्रेंड को उलटने के लिए बड़ा कदम उठाया है। जापान एक राष्ट्रीय कंपटीशन शुरू कर रहा है। इस कंपटीशन का नाम ‘साके वाइवा’ (Sake Viva!) रखा है। कैंपेन के तहत जापान को उम्मीद है कि वह शराब को युवाओं के लिए अधिक आकर्षक बना पाएगा जिससे इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा। कंपटीशन 20 से 39 साल के युवाओं के लिए शुरू हुई है।

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…