Home खास खबर 17, फरवरी 2021, मधुबनी: जिला परिवहन कार्यालय के प्रांगन में सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का समापन आज दिनांक- 17.02.2021 को जिला पदाधिकारी श्री अमित कुमार के द्वारा किया गयाl

17, फरवरी 2021, मधुबनी: जिला परिवहन कार्यालय के प्रांगन में सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का समापन आज दिनांक- 17.02.2021 को जिला पदाधिकारी श्री अमित कुमार के द्वारा किया गयाl

2 second read
Comments Off on 17, फरवरी 2021, मधुबनी: जिला परिवहन कार्यालय के प्रांगन में सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का समापन आज दिनांक- 17.02.2021 को जिला पदाधिकारी श्री अमित कुमार के द्वारा किया गयाl
0
183

17, फरवरी 2021, मधुबनी: जिला परिवहन कार्यालय के प्रांगन में सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का समापन आज दिनांक- 17.02.2021 को जिला पदाधिकारी श्री अमित कुमार के द्वारा किया गया

 

जिसका संचालन जिला परिवहन पदाधिकारी, मधुबनी श्री सुशील कुमार के द्वारा किया गया। बताते चले कि पिछले एक माह तक सड़क सुरक्षा एवं सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों एवं आम नागरिकों को सड़क पर सुरक्षित यात्रा को लेकर सरकार एवं प्रशासन के द्वारा कई कार्यक्रम के माध्यम से जागरूकता फैलाया गया l वही सड़क पर वाहन चलाने के दौरान या वाहन से और सड़क पार करने के दौरान घायल हुए लोगों की मदद करने वाले गुड समेरिटन को जिला पदाधिकारी के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं शिल्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सड़क सुरक्षा सप्ताह में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले को मिला सम्मान श्री कैलाश भाद्वाज, निदेशक पोल स्टार पब्लिक स्कूल, श्री विरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य आई0पी0एस0 स्कुल, डाॅ0 राहुल मनहर एसोसियट आॅफिसर एन0सी0सी0, श्री नवीन कुमार ठाकुर, डी0पी0ओ0 माध्यमिक शिक्षा।

 

गुड समेरिटन में सम्मानित हुए श्री अवि, रोहित यादव, धर्मेन्द्र कुमार पासवान, चन्द्रन कुमार, पंकज कुमार महतो, हवलदार सिद्धनाथ कुमार, सिपाही मुकेश कुमार, सिपाही उमेश चैधरी चौकीदार महाकान्त यादव, चौकीदार श्री भोला पासवान।
इस अवसर पर गणमान्य अधिकारी अपर समाहत्र्ता, श्री अवधेश राम, डी0डी0सी0, श्री अजय कुमार सिंह, अनुमण्डलीय लोक शिकायत पदाधिकारी, श्री किशोर कुमार विशेष कार्य पदाधिकारी, मधुबनी श्री सुरेन्द्र राय, स्थापना उप समाहत्र्ता, मो0 रजिक, वरीय उप समाहत्र्ता, विकास कुमार, वरीय उप समाहत्र्ता, सुश्री आरती कुमारी एवं वरीय उप समाहत्र्ता मो0 साहिब रसुल, मुख्यालय पुलिस उपाधिक्षक, प्रभाकर तिवारी, मोटरयान निरीक्षक, मधुबनी बस एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री उमाशंकर ठाकुर, आपदा कोषांग के प्रधान सहायक श्री रमन कुमार, श्री पुष्पक कुमार सिंह, श्री प्रवीण कुमार तिवारी एवं एन0सी0सी0 के कैडेड तथा कई लोग मौजूद थे।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

दूसरे का घर उजाड़ने वाली मां क्या समझेगी दर्द, चिराग बिना पूंछ के हनुमान’, RJD नेता के फिर बिगड़े बोल; देखें वीडियो

दूसरे का घर उजाड़ने वाली मां क्या समझेगी दर्द, चिराग बिना पूंछ के हनुमान’, RJD नेता के फिर…