Home खास खबर मुजफ्फरपुर में भीषण अगलगी, 4 बच्चे जिंदा जले, 6 से अधिक झुलसे

मुजफ्फरपुर में भीषण अगलगी, 4 बच्चे जिंदा जले, 6 से अधिक झुलसे

0 second read
Comments Off on मुजफ्फरपुर में भीषण अगलगी, 4 बच्चे जिंदा जले, 6 से अधिक झुलसे
0
147

मुजफ्फरपुर जिले में देर रात एक बस्ती में अचानक आग लग गई. आग इतनी भनायक थी कि किसी को भागने का मौका तक नहीं मिला, लोग अपनी जान बचाने के लिए चीखते और चिल्लाते रहे. इस अगलगी में 4 बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई. वहीं, 6 से अधिक लोग झुलस गए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी की हालत गंभीर है. मृतिकों में एक 3 साल की मासूम भी शामिल है. बताया जा रहा है कि आग ऐसी जगह पर लगी थी कि लोगों के भागना का रास्ता ही बंद हो गया था. जिस कारण लोग खुद को बचा नहीं पाए.

घटना मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के रामदयालु की है. जहां देर रात झुग्गी झोपड़ी बस्ती में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते तीन घरों को आग ने अपने आगोश में ले लिया. जिससे घर में सो रही नरेश राम की चार बेटियों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, राजेश राम और मुकेश राम के घर में भी आग लग गई. जिससे घर के अंदर सो रहे करीब 6 से अधिक लोग झुलस गए. जिन्हें इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां सभी की हालत नाजुक है. फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आखिर आग कैसे लगी.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

ड्रोन हादसे में बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव, मंच से भाषण के दौरान मचा हड़कंप

पटना, बिहार:रविवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित ‘वक्फ बचाओ संविधान बचाओ’ सम्मेलन के द…