
दिल्लीवासी इस दिवाली भी पटाखे नहीं फोड़ पाएंगे; AAP सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन
दिल्ली सरकार ने इस दिवाली भी पटाखे फोड़ने पर बैन लगा दिया है। इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है। मंत्री गोपाल राय ने नोटिफिकेशन पोस्ट करके राजधानी के लोगों को चेताया।
दिल्ली वाले इस बार भी दिवाली पर पटाखे नहीं फोड़ पाएंगे। सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी करके पटाखों पर बैन जारी रखने का आदेश दिया है। मंत्री गोपाल राय ने नोटिफिकेशन अपने X हैंडल पर पोस्ट करके आदेश की जानकारी दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि सर्दियों में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए आज से 1 जनवरी 2025 तक पटाखे बनाने, स्टॉक करने, बेचने और खरीदने पर लगा प्रतिबंध इस साल भी लागू रहेगा। सभी दिल्ली वालों से सहयोग का अनुरोध है। एक जनवरी 2025 तक पटाखे बनाने, स्टॉक करने, बेचने और खरीदने वाले पकड़े गए तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नोटिफिकेशन सभी विभागों को भेजकर अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश भी दिए गए हैं।
सर्दियों में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए आज से 1 जनवरी तक पटाखों के उत्पादन ,भंडारण ,बिक्री व उपयोग पर प्रतिबंध लागू।
प्रतिबंध को लेकर दिल्ली सरकार ने जारी किया निर्देश।
सभी दिल्ली वालों से सहयोग का अनुरोध। pic.twitter.com/ZrJuMaB1oW
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) October 14, 2024