Home खास खबर नमस्ते से अभिवादन, हाथ मिलाकर विदाई…तस्वीरों में देखें मोदी 3.0 के पहले विदेश दौरे की झलक

नमस्ते से अभिवादन, हाथ मिलाकर विदाई…तस्वीरों में देखें मोदी 3.0 के पहले विदेश दौरे की झलक

15 second read
Comments Off on नमस्ते से अभिवादन, हाथ मिलाकर विदाई…तस्वीरों में देखें मोदी 3.0 के पहले विदेश दौरे की झलक
0
112

नमस्ते से अभिवादन, हाथ मिलाकर विदाई…तस्वीरों में देखें मोदी 3.0 के पहले विदेश दौरे की झलक

7 Summit PM Modi Leaves for Delhi: जी-7 समिट खत्म होने के बाद पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने सोश मीडिया पर इटली के लोगों और वहां की सरकार को मेहमानवाजी के लिए धन्यवाद दिया।

G7 Summit PM Modi Leaves for Delhi: पीएम नरेंद्र मोदी इटली में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने जी-7 के दौरान ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और पोप फ्रांसिस समेत कई नेताओं से मिले। पीएम ने दिल्ली रवाना होने से पहले एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि अपुलिया में जी-7 शिखर सम्मेलन में बहुत ही अच्छा दिन रहा। विश्व नेताओं के साथ विभिन्न विषयों पर बातचीत की। इसके साथ ही पीएम ने इटली की सरकार को गर्मजोशी से भरी मेहमानवाजी के लिए धन्यवाद दिया।

 

जी-7 की बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से पुल असाइड मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा कि जो बाइडेन से मिलकर हमेशा खुशी मिलती है। पीएम मोदी ने इटली की पीएम जाॅर्जिया मेलोनी से भी मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच साइबर सिक्योरिटी, व्यापार और निवेश, निर्माण, अतंरिक्ष, एआई, डिजिटल समेत कई क्षेत्रों में रणनीतिक साझेदारी को लेकर बात की।

 

ट्रूडो-बाइडेन से की मुलाकात

पीएम मोदी ने इटली से रवाना होने से पहले अपने कनाडाई समकक्ष जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की। कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद कनाडाई पीएम ने सरकारी एजेंट के शामिल होन की बात कही थी। इस आरोप के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात थी। वहीं अमेरिका में सिख फाॅर जस्टिस का प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या में भी भारत का नाम सामने आने के बाद अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बाइडेन से पीएम मोदी की यह पहली मुलाकात थी।

 

पीएम बनने के बाद पहली विदेश यात्रा पर थे मोदी

बता दें कि पीएम मोदी के बतौर प्रधानमंत्री तीसरी बार कार्यभार संभालने के बाद किसी विदेश यात्रा पर गए थे। उन्हें इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रण मार्च में ही मिल गया था जब इटली की प्रधानमंत्री जाॅर्जिया मेलोनी भारत आईं थीं। जी-7 बैठक में भारत के अलावा इटली ने अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका और हिंद प्रशांत क्षेत्र के 11 विकासशील देशों के नेताओं को भी बुलाया था।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

आईपीएस अधिकारी आत्महत्या मामला: हरियाणा सरकार ने DGP शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजा

हरियाणा में आईपीएस वाई पूरण कुमार की आत्महत्या से सियासी भूचाल — डीजीपी छुट्टी पर, विपक्ष …