
दो महीने पहले भी हुई थी ऐसी ही घटना, विशाखापत्तनम के ही एल जी पॉलीमर्स के केमिकल फैक्ट्री से गैस लीक होने के बाद 11 लोगो की हुई थी मौत
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम शहर में बीती रात एक दवा फैक्ट्री के यूनिट से गैस लीक होने के बाद दो लोगो की मौत हो गयी और 4 लोग फिलहाल अस्पताल में भर्ती है।
पुलिस का कहना है की जिन लोगो की मौत हुई है, वो सैनोर लाइफ फर्म के विशाखापत्तनम यूनिट में काम करते थे। पुलिस ने ये भी बताया की हालत पर अब काबू पा लिया गया है।
विशाखापत्तनम के परवाड़ा क्षेत्र स्थित दवाई फैक्ट्री के यूनिट से बेजिमिडाज़ोल गैस रात के 11:30 बजे लीक होना शुरू हुआ जिसके तुरंत बाद ही उस यूनिट को पूरी तरह बंद कर दिया गया।
उच्च पुलिस अधिकारी उदय कुमार ने ए न आई को बयान देते हुए बताया, “हालत पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। जिन दो लोगो की इस घटना में मौत हुई है वो इसी दवा यूनिट में काम करते थे। गैस कहीं दूसरी जगह नहीं फैली है।”
मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया, “राज्य के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने इस घटना की पूरी जानकारी मांगी है। ये गैस रिसाव यूनिट के रिएक्टर के पास हुआ था जिसे अब पूरी तरह सील कर दिया गया है। घबराने वाली कोई बात नहीं है।”
इस घटना से 2 महीने पहले ही विशाखापत्तनम में एल जी पॉलीमर्स के केमिकल फैक्ट्री से गैस लीक हुई थी जिसमे 11 लोगो की मौत हो गयी थी जिसमें 2 बच्चे भी शामिल थे और लगभग 1000 लोग अस्पताल में बीमार होने के बाद भर्ती कराये गए थे।