Home खास खबर नाइजीरिया के स्टील प्लांट में ब्लास्ट, गया के मजदूर की मौत, गांव लाया गया शव – GAYA WORKER KILLED IN NIGERIA

नाइजीरिया के स्टील प्लांट में ब्लास्ट, गया के मजदूर की मौत, गांव लाया गया शव – GAYA WORKER KILLED IN NIGERIA

6 second read
Comments Off on नाइजीरिया के स्टील प्लांट में ब्लास्ट, गया के मजदूर की मौत, गांव लाया गया शव – GAYA WORKER KILLED IN NIGERIA
0
21
1200 675 23794069 thumbnail 16x9 arjun

नाइजीरिया के स्टील प्लांट में ब्लास्ट, गया के मजदूर की मौत, गांव लाया गया शव – GAYA WORKER KILLED IN NIGERIA

गया के मजदूर की नाइजीरिया के स्टील प्लांट ब्लास्ट में मौत हो गई है. अंतिम संस्कार के लिए उसका शव पैतृक गांव लाया गया है.

गया: बिहार के गया के रहने वाले 25 वर्षीय अर्जुन प्रसाद की नाइजीरिया में दर्दनाक मौत हो गई है. अर्जुन प्रसाद जिले के डुमरिया प्रखंड क्षेत्र के रहने वाले देवनन्दन महतो के पुत्र थे. शुक्रवार को उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव डुमरिया के भोक्ता टोला पहुंचा, जिसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों के अनुसार 16 मार्च को नाइजीरिया में अर्जुन प्रसाद की मौत हुई थी. अर्जुन पर परिवार की जिम्मेदारी थी जि वजह से वो तीन महीने पहले ही मजदूरी के लिए दूसरे देश नाइजीरिया गये थे.

स्टील प्लांट में ब्लास्ट में मजदूर की मौत: डुमरिया थाना क्षेत्र की रहने वाले अर्जुन प्रसाद इसी साल 16 जनवरी 2025 को नाइजीरिया गये थे. अच्छी नौकरी करने की चाहत लेकर वह नाइजीरिया के ओगुन शहर रह रहे थे. परिजनों के अनुसार अर्जुन नाइजीरिया के क्वांटम स्टील लिमिटेड में काम कर रहे थे. उनके पिता देवनंदन महतो ने बताया कि पिछले 16 मार्च की शाम 5:00 बजे फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ, जिससे अर्जुन की मौत हो गई.

“मेरा बेटा 16 जनवरी 2025 को नाइजीरिया मजदूरी करने गया था. वो वहां क्वांटम स्टील लिमिटेड में काम कर रहा था. जहां 16 मार्च की शाम 5:00 बजे फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ और उसमें उसकी मौत हो गई.”- देवनंदन महतो, अर्जुन के पिता

ब्लास्ट में हुई दो मजदूरों की मौत: बताया जा रहा है कि इस विस्फोट में एक नाइजीरिया के मजदूर की भी मौत हो गई थी. स्थानीय लोगों के अनुसार भीषण विस्फोट में सात अन्य मजदूर भी गंभीर रूप से घायल हुए थे. घटना के बाद नाइजीरिया सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए फैक्ट्री को सील कर दिया था. इस मामले की वहां जांच भी चल रही है. अर्जुन प्रसाद के परिजनों के अनुसार नाइजीरिया पुलिस ने इस घटना में दो लोगों के मौत होने की पुष्टि की है.

परिजनों का सहारा था अर्जुन प्रसाद: गांव के ही अनुज गाड़ानी ने बताया कि नाइजीरिया पुलिस के प्रवक्ता ओमोलोला के अनुसार कंपनी के कर्मचारी जोसेफ अदवेल ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी थी. इसके बाद पुलिस ने तुरंत घटनास्थल का दौरा किया और जांच शुरू की थी. वहीं अर्जुन का शव गांव पहुंचते ही मातम पसर गया, स्थानीय लोगों ने सरकार से मांग की है कि अर्जुन प्रसाद के परिवार को उचित मुआवजा और मदद दी जाए. वहीं पिता देवनंदन महतो ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

“अधिकारियों ने फैक्ट्री को सील भी कर दिया है. पूरे मामले की जांच चल रही है, आज ही अर्जुन का पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचा है, अंतिम संस्कार गांव में ही होगा.”-अनुज गाड़ानी, स्थानीय

 

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

एक ही ट्रेन में असली और नकली TTE बागमती एक्सप्रेस में यात्रियों से अवैध वसूली करता शिक्षक रंगे हाथों पकड़ा गया

बिहार फर्जी TTE मामला एक बार फिर रेल यात्रियों की सुरक्षा और सतर्कता का उदाहरण बन गया है। …