Home खास खबर गोवा में कोविड-19 के 388 नए मामले

गोवा में कोविड-19 के 388 नए मामले

2 second read
Comments Off on गोवा में कोविड-19 के 388 नए मामले
0
184

गोवा में कोविड-19 के 388 नए मामले

पणजी,दो जनवरी (भाषा) गोवा में रविवार को कोविड-19 के 388 नए मामले आए तथा संक्रमण दर 10 फीसदी के पार दर्ज की गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने दावा किया कि क्रिसमस के त्योहार से लेकर नववर्ष के जश्न तक की अवधि में गोवा में बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटक राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की दर 10 प्रतिशत के पार हो जाने के लिये जिम्मेदार हो सकते हैं।

उन्होंने बताया कि 3,604 नमूनों की जांच में 388 में रविवार को संक्रमण की पुष्टि हुई। इन नए मामलों के आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक लाख 81 हजार 570 हो गई है।

अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में बीमारी से एक और संक्रमित की मौत हो गई, जिससे राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या 3523 हो गई है।

उन्होंने बताया कि राज्य में रविवार को 54 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद छुट्टी दी गई। इसके साथ ही कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर एक लाख 76 हजार 376 हो गई है। राज्य में फिलहाल कोविड-19 के 1,671 उपचाराधीन मरीज हैं।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…