Home खास खबर बेटे ने की थी लव मैरिज, बाप को लड़की के भाई ने मारी गोली!

बेटे ने की थी लव मैरिज, बाप को लड़की के भाई ने मारी गोली!

2 second read
Comments Off on बेटे ने की थी लव मैरिज, बाप को लड़की के भाई ने मारी गोली!
0
269
goli 70

 बेटे ने की थी लव मैरिज, बाप को लड़की के भाई ने मारी गोली!

शनिवार की रात ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के किला चौक निवासी सैयद मुजाहिद हुसैन जब अपने घर लौट रहे थे तभी पहले से ही घात लगाकर बैठे तीन बदमाशों ने उनपर फायर झोंक दिया. एक गोली उनकी छाती को छूते हुए हाथ में लगी.

 

एक पिता को अपने पुत्र द्वारा प्रेम विवाह किए जाने की कीमत चुकानी पड़ रही है. दरअसल, प्रेम विवाह किए जाने से गुस्साए लड़की के भाई ने अपने बहनोई के पिता को ही गोली मार दी. मिली जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर में लव मैरिज के 8 महीने बाद लड़की के भाई ने अपने बहनोई के पिता को गोली मार दी. घायल अवस्था में सैयद मुजाहिद हुसैन (60 वर्ष) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत अस्पताल में गंभीर बनी हुई है. परिवारीजनों के मुताबिक, उनके बेटे ने लव मैरिज की थी जिससे लड़की का भाई खफा था. मामला ब्रह्मपुरा थाने का है.

हाथ में लगी गोली

पुलिस के मुताबिक, शनिवार की रात ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के किला चौक निवासी सैयद मुजाहिद हुसैन जब अपने घर लौट रहे थे तभी पहले से ही घात लगाकर बैठे तीन बदमाशों ने उनपर फायर झोंक दिया. एक गोली उनकी छाती को छूते हुए हाथ में लगी.

 

मामले की जानकारी पुलिस को स्थानीय लोगों द्वारा दी गई थी. घायल सैयद मुजाहिद हुसैन को बैरिया के एक निजी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है. वहीं, मामले की जानकारी मिलने पर DSP टाउन, ब्रह्मपुरा थाना के प्रभारी संतोष रजक मय फोर्स मौके पर पहुंचे. मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु उनके संभावित स्थान पर छापेमारी कर रही है.

लड़की के भाई और दोस्त पर गोली मारने का आरोप

जानकारी के मुताबिक, अक्टूबर 2022 में सैयद मुजाहिद हुसैन के बेटे आले असगर ने लव मैरिज (कोर्ट में) की थी. 164 सीआर.पी.सी. के बयान के बाद से लड़की इनके ही घर पर रहती थी और उसके घर वाले अक्सर बेटे की हत्या की धमकी दे रहे थे. शनिवार रात लड़की के भाई बिट्टू उर्फ फरहान के अलावा उसके दो दोस्त अरमान एक अन्य स्कूटी पर सवार होकर आया और किला चौक के किला मैदान के समीप सैयद मुजाहिद हुसैन पर दो फायर कर दी. एक गोली उनकी छाती को छूते हुए हाथ में लग गई, जबकि दूसरी गोली ब्लैंक गई.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

‘जबरन शराब पिलाई, नाचने को किया मजबूर’ पूर्णिया में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, गैरेज में पूरी रात चला हैवानियत का खेल

पूर्णिया।बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर राज्य…