
सहरसा: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत मिशन अभियान गृहप्रवेश के तहत 7346 आवासो को पूर्ण कराकर जिसके निर्माण में 88 करोड़ 3 लाख रुपये का सहयोग लाभार्थियो को देते हुए गृह प्रवेश कराया गया।प्रमंडलीय आयुक्त एवं DM ने लाभार्थियो को आवास की चाबी प्रदान किया।