Home खास खबर बेगूसराय गोलीकांड में बिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी, जमुई के झाझा रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया आरोपी

बेगूसराय गोलीकांड में बिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी, जमुई के झाझा रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया आरोपी

0 second read
Comments Off on बेगूसराय गोलीकांड में बिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी, जमुई के झाझा रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया आरोपी
0
103

बेगूसराय गोलीकांड में बिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी, जमुई के झाझा रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया आरोपी

बिहार के बेगूसराय में हुए गोलीकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। सीरियल फायरिंग का आरोपी जमुई के झाझा से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन से फरार होने की कोशिश कर रहा था। झाझा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और पुलिस ने गुरुवार देर रात उसे ट्रेन में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। बेगूसराय गोलीकांड का शुक्रवार को पुलिस खुलासा कर सकती है।

दो दिन पहले बेगूसराय में 30 किलोमीटर तक हुई सीरियल फायरिंग में एक शख्स की मौत हो गई और 9 लोग घायल हुए थे। इस गोलीकांड से बिहार पुलिस और नीतीश सरकार विपक्ष और जनता के निशाने पर आ गई। अब तक की जांच के मुताबिक इस वारदात को अंजाम देने में दो बाइक सवार चार युवकों का हाथ था। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने एक अन्य आरोपी की भी गिरफ्तारी कर ली है, जबकि अन्य दो की तलाश जारी है।

इससे पहले गुरुवार को पुलिस ने वारदात में शामिल एक दहशतगर्द की पहचान की। जांच एजेंसियों ने गुरुवार को ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए दो संदिग्ध समेत कई बदमाशों को हिरासत में लिया। इनमें से एक युवक को गुरुवार की शाम एसपी योगेंद्र कुमार बछवाड़ा के गोधना के समीप एनएच- 28 स्थित घटनास्थल पर लेकर पहुंचे। नेशनल हाइवे पर पहली फायरिंग जहां से शुरू हुई थी, उस जगह उसे ले जाकर करीब 30 मिनट तक गहन पूछताछ की। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि यह युवक पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जारी तस्वीर में वही है जो वारदात के वक्त ऑरेंज शर्ट व हाफ पैंट पहने हुए था।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…