
हमारी कोशिश है की कोई भी व्यक्ति भुखा ना सोए ! अब्दुर रहमान अध्यक्ष
आज निदा ए हक वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने गरीबों मजदूरों और जरूरतमंदों में समान तक्सीम किया और आर्थिक मदद भी किया
निदा ए हक वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष श्री अब्दुल रहमान ने कहा है की हम सब ने गरीबों जरूरतमंदों और मजदूरों में सामान बाटा है और आर्थिक मदद किया है! हमारी कोशिश है कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए इसके लिए हम हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं कि जरूरतमंदों मजदूरों और गरीबों को सामान दे
इसके लिए निदा ए हक वेलफेयर सोसाइटी के सभी सदस्यों ने मदद किया है
श्री अध्यक्ष जी ने कहा है कि हम सभी
देशवासियों से अनुरोध करते हैं कि आप सभी गरीबों मजदूरों और जरूरतमंद की हर मुमकिन सहायता करें
श्री अध्यक्ष जी ने कहा है की हमने दूसरी संसद संस्थाओं के साथ मिलकर लोगों की हर मुमकिन सहायता की है इसके लिए हम उन सभी संस्थाओं का धन्यवाद करता हूं उन्होंने इस मुसीबत की घड़ी में गरीबों मजदूरों और जरूरतमंदों की सहायता किया है!
श्री नसीम अख्तर जी महासचिव ने फोन पे बात करके कहा हम आगे भी हर तरह से मदद करेंगे!
इस काम को करने में हमारी निदा ए हक वेलफेयर सोसाइटी के सभी सदस्यों ने हर तरह से साध दिया है श्री अमजद हुसैन अध्यक्ष जामिया नूरुल उलूम श्री अरशद नदवी श्री सनाउल्लाह श्री आफताब आलम श्री खुर्शीद श्री अबु नसर और श्री शब्बीर अहमद ने साथ दिया है और आगे भी मदद करेंगे!
श्री अध्यक्ष जी कहा है की इस पुनः काम के लिए में सभी का शुक्रिया अदा करता हूं!