Home खास खबर तो क्या हुआ बिहार में शराबबंदी है, यहां तो घूंट लेकर लोग जमकर झूमते हैं,

तो क्या हुआ बिहार में शराबबंदी है, यहां तो घूंट लेकर लोग जमकर झूमते हैं,

0 second read
Comments Off on तो क्या हुआ बिहार में शराबबंदी है, यहां तो घूंट लेकर लोग जमकर झूमते हैं,
0
13

तो क्या हुआ बिहार में शराबबंदी है, यहां तो घूंट लेकर लोग जमकर झूमते हैं

कभी वो हंसता था, कभी गाने लगता था, कभी सड़क पर लेट जाता था. अरे भाई जब शराब का नशा चढ़ेगा तो ऐसा ही होगा.

नालंदा : बिहार में साल 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है. बावजूद इसके धड़ल्ले से इसकी अवैध स्पलाई हो रही है. कई लोग जहरीली शराब पीने से मौत के मुंह में समा रहे हैं. तो कई लोग शराब पीकर बवाल काटते नजर आते है.

नालंदा में शराबी का हाई वोल्टेज ड्रामा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा से भी कुछ ऐसी ही तस्वीर उभरकर सामने आयी है. बीच चौराहे पर शराबी के हाई वोल्टेज ड्रामा को देखकर राहगीर सन्न रह गए. कुछ देर के लिए यातयात व्यवस्था चरमरा गई और लोग तमाशबीन बने रहे.

सड़क पर लेटकर किया हंगामा : जब कुछ स्थानीय रेड़ी दुकानदारों ने लोगों के लिए ट्रैफिक को सुचारू रूप से चालू करने के लिए शराबी को बीच चौराहे से हटाकर किनारे लाया, तो शराबी वापस हाथ छुड़ाकर चौक पर पहुंच गया और सड़क पर लेटकर ड्रामा करने लगा.

शराबबंदी की पोल खुली : कभी वह शराबी गाली गलौज करता, तो कभी मुस्कुराते हुए गाना गाने लगता. यह पूरा नजारा नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र अस्पताल चौक पर दिखा. मतलब नीतीश के नालंदा में शराबबंदी की पोल खुल गई.

डायल 112 की टीम ले गई : फिर स्थानीय लोगों ने डायल 112 को मामले की जानकारी दी. सूचना पाकर पहुंची डायल 112 टीम की पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और फिर थाने ले गई. डायल 112 की पुलिस ने बताया कि, ”व्यक्ति शराब के नशे में था. उससे पूछताछ करने के लिए लहेरी थाना ले जा रहे हैं. होश आने पर स्पष्ट हो पाएगा कि वह कहां का है. प्रथम दृष्टया वह मजदूर प्रतीत होता है.”

सिवान में तीन की मौत : बता दें कि शराबबंदी वाले बिहार में आज भी सिवान में तीन लोगों की जान चली गई है. बावजूद इसके न तो शराबी और न ही शराब माफियाओं पर इसका असर पड़ रहा है.

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

जयप्रकाश नारायण और संपूर्ण क्रांति: बिहार की आवाज़, भारत का जागरण

जयप्रकाश नारायण और संपूर्ण क्रांति: बिहार की आवाज़, भारत का जागरण भारत में 1974 में जब पूर…