
भारत में पिछले 24 घंटे में अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या मिली है। पिछले बीते 24 घंटे में भारत में 7,964 नए कोरोना मरीज मिले है और 265 मरीजों की कोरोना वायरस की चपेट में आने से मौत भी हो चुकी है। भारत में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा ज़ारी आंकड़ों के हिसाब से अबतक भारत में कुल कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1,73,763 पहुंच चुकी है।
भारत में जब से कोरोना महामारी फैली है तब से लेकर अबतक कोरोना वायरस से हुई मौतों की संख्या 4,971 पहुंच चुकी है जिसमे सबसे ज्यादा मौतों की संख्या पिछले बीते 24 में मिली है। बीते 24 घंटे में अबतक सबसे ज्यादा 11,264 कोरोना मरीज़ ठीक हुए है। भारत जो अब विश्व में कोरोना संक्रमित मरीज़ो के संख्या में नौवें स्थान पर पहुंच चूका है वह लगातार दूसरे दिन 7000 से ज्यादा मरीज कोरोना संक्रमित मिले है। देश में कोरोना संक्रमण बढ़ने के मामले में तेजी तब से आयी है जब से लॉक डाउन में थोड़ी ढील दी गयी है और पूरे देश में ट्रेन और फ्लाइट से परिचालन शुरू किया गया है।
भारत में 4 राज्यों में बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले कोरोना के आये है जिसमे महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना और असम शामिल है। महाराष्ट्र जो पूरे देश में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य है, वहां एक दिन में 116 लोगो की कोरोना से मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 62,000 के पार पहुंच गयी है।
तमिलनाडु में एक दिन में 874 नए कोरोना केस मिले है, जिसके बाद राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 20,000 के पार पहुंच गयी है। वही तेलंगाना में एक दिन में 169 नए कोरोना मरीज मिले है, जिसके बाद वह कुल मरीजों की संख्या 2,425 हो गयी है। तेलंगाना में बीते 24 घंटे में कोरोना से 4 मौतें भी हुई है।
असम में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या शुक्रवार को 1,000 के पार पहुंच गयी, जिसमे एक दिन में सबसे ज्यादा 177 नए मामले सामने आये है। असम में एक हफ्ते में कोरोना मरीजों की संख्या पहले से 4 गुनी हो चुकी है। राज्य में बीते एक हफ्ते में कोरोना मरीजों की संख्या 256 से 1,056 हो चुकी है।
इन सब के बीच प्रधामंत्री में देश के नाम पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने देश में चल रहे कोरोना महामारी को मद्देनज़र रखते हुए लिखा, “दुनिया भर में फैले इस महामारी से ये समय जरूर संकट का है लेकिन हम भारतियों के लिए ये समय दृढ़ संकल्प का भी है। हमे ये कभी नहीं भूलना चाहिए की 130 करोड़ भारतवासियों के वर्तमान और भविष्य को कोई विपत्ति नहीं तय कर सकती।”
प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत की अपनी बात पे ज़ोर देते हुए कहा, “उन्हें ज्ञात है की अभी बहुत कुछ करना बाकी है। हमारा देश अभी कई सारी दिक्कतों और चुनौतियों का सामना कर रहा है और मैं दिन रात काम कर रहा हूँ। इन सब के बीच में मुझमें खामी हो सकती है लेकिन हमारे देश में कोई खामी नहीं है। इसीलिए मैं अपने आप से ज्यादा आप सब में विश्वास रखता हूँ, आप सब की काबिलियत और आप सब की शक्ति में भरोसा रखता हूँ।”
पूरे विश्व में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6 बिलियन के पार पहुंच गयी है और इस महामारी से पूरे विश्व में कुल 3.6 लाख लोगों की मौत भी हो चुकी है।