
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत
सुलतानपुर (उप्र), एक जुलाई (भाषा) सुलतानपुर जिले के लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र के खुनशेखपुर गांव में एक युवक घर के बगल से होकर गुजरी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे वह गम्भीर रूप से झुलस गया। इलाज के लिए जाते समय रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने बताया कि लंभुआ कोतवाली के गांव खुनशेखपुर निवासी अमरजीत पाल (30) बृहस्पतिवार की सुबह मवेशियों को लेकर चराने जा रहा था। उसके भाई राम मूरत ने बताया कि मवेशियों को इकट्ठा करने के प्रयास में अमरजीत समीप से गुजरी हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आ गया।
करंट की चपेट में आने से अमरजीत गम्भीर रूप से झुलस गया, आनन- फानन में उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करके जिला अस्पताल भेज दिया। इलाज के लिए ले जाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गई।
थानाध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।