Home खास खबर हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या का CCTV फुटेज आया सामने, पार्किंग विवाद में वारदात

हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या का CCTV फुटेज आया सामने, पार्किंग विवाद में वारदात

7 second read
Comments Off on हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या का CCTV फुटेज आया सामने, पार्किंग विवाद में वारदात
0
3

हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या का CCTV फुटेज आया सामने, पार्किंग विवाद में वारदात

दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ की बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह पूरी वारदात पार्किंग विवाद के चलते हुई, जिसका CCTV वीडियो अब सामने आया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि दो युवक आसिफ के साथ गाली-गलौज और हाथापाई कर रहे हैं, फिर उसे नीचे गिराकर नुकीली चीज से हमला कर देते हैं।


CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

वीडियो में दो युवक आसिफ के साथ बहस करते नजर आते हैं। पहले धक्का-मुक्की होती है और देखते ही देखते झगड़ा बढ़ जाता है। इस दौरान एक युवक आसिफ को जमीन पर गिरा देता है। आसिफ जैसे ही उठने की कोशिश करता है, दूसरा युवक उस पर नुकीली चीज से वार कर देता है। घटना के वक्त वहां मौजूद लोग बीच-बचाव की कोशिश करते दिखे, लेकिन वारदात कुछ ही सेकंड में हो गई। मौके पर चीख-पुकार और लड़ाई की आवाजें गूंज रही थीं।


पार्किंग विवाद से शुरू हुआ झगड़ा

आसिफ का परिवार निजामुद्दीन में रहता है। पुलिस के मुताबिक, बीती रात आसिफ का पड़ोसियों से झगड़ा हुआ था। विवाद की वजह घर के सामने खड़ी एक स्कूटी थी। आसिफ ने पड़ोसियों से स्कूटी हटाने को कहा, लेकिन वे युवक गाली-गलौज करने लगे। झगड़ा मारपीट में बदल गया और एक आरोपी ने नुकीली चीज से हमला कर दिया, जिससे आसिफ गंभीर रूप से घायल हो गया।

परिजन आसिफ को तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।


दोनों आरोपी नाबालिग, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आसिफ के पिता इलियास कुरैशी की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया। दोनों आरोपियों की पहचान 19 वर्षीय उज्ज्वल और 18 वर्षीय गौतम के रूप में हुई है। दोनों को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1)/3(5) के तहत FIR नंबर 233/25 दर्ज किया है।


पत्नी ने बताई घटना की पूरी कहानी

मृतक की पत्नी सैनाज ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि पड़ोसियों ने घर के ठीक सामने स्कूटी पार्क की थी। आसिफ ने उनसे स्कूटी साइड में लगाने के लिए कहा, लेकिन वे युवक बहसबाजी करने लगे। विवाद के बीच दोनों ने धक्कामुक्की शुरू कर दी। इसी दौरान एक युवक ने नुकीली चीज से आसिफ पर हमला कर दिया।

सैनाज के मुताबिक, “सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि हमें बचाव का मौका ही नहीं मिला।”


📌 संबंधित खबर: CCTV फुटेज से पुलिस को मिली अहम सुराग, दोनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है टीम।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

गंगा और कोसी में उफान, कुरसेला के दर्जनभर से अधिक गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, जनजीवन अस्त-व्यस्त

गंगा और कोसी में उफान, कुरसेला के दर्जनभर से अधिक गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, जनजीवन अस्…