Home खास खबर एक-तिहाई से अधिक अमीर भारतीय नहीं पीते शराब: हुरुन सर्वे 2025

एक-तिहाई से अधिक अमीर भारतीय नहीं पीते शराब: हुरुन सर्वे 2025

2 second read
Comments Off on एक-तिहाई से अधिक अमीर भारतीय नहीं पीते शराब: हुरुन सर्वे 2025
0
26

मुंबई | 18 सितंबर 2025

देश के करोड़पतियों को लेकर हुए एक नए सर्वेक्षण में चौंकाने वाला नतीजा सामने आया है। ‘मर्सिडीज-बेंज हुरुन इंडिया विलासिता उपभोक्ता सर्वेक्षण 2025’ के अनुसार, भारत के एक-तिहाई से अधिक अमीर लोग (34%) शराब का सेवन नहीं करते।

 सर्वे का दायरा

  • यह सर्वेक्षण उन भारतीयों के बीच कराया गया, जिनकी शुद्ध संपत्ति कम से कम 8.5 करोड़ रुपये से अधिक है।

  • इसमें 150 करोड़पति भारतीयों की लाइफस्टाइल, आदतों और खर्च के पैटर्न का अध्ययन किया गया।

 शराब सेवन पर नतीजे

  • 34% अमीर भारतीयों ने कहा कि वे शराब बिल्कुल नहीं पीते।

  • शेष करोड़पति या तो कभी-कभार शराब पीते हैं या फिर सामाजिक अवसरों पर।

  • सर्वे में यह भी सामने आया कि जिन अमीर भारतीयों ने शराब से दूरी बनाई है, उनमें से अधिकांश स्वास्थ्य और जीवनशैली संबंधी कारणों से ऐसा कर रहे हैं।

 विलासिता उपभोग में अन्य रुझान

  • सर्वे में यह भी पाया गया कि अमीर भारतीय अब स्वास्थ्य, फिटनेस और वेलनेस पर ज्यादा खर्च कर रहे हैं।

  • योग, जिम, स्पा और हेल्दी डाइट पर करोड़पति अधिक पैसा लगा रहे हैं।

  • विदेश यात्राओं, लग्जरी कारों और हाई-एंड फैशन ब्रांड्स पर भी उनकी दिलचस्पी बनी हुई है।

 बड़ा संकेत

यह सर्वे इस बात का इशारा है कि भारत के अमीर वर्ग में लाइफस्टाइल प्राथमिकताएं बदल रही हैं। शराब और तंबाकू से दूरी बनाकर वे फिटनेस, वेलनेस और सस्टेनेबल लक्ज़री की ओर बढ़ रहे हैं।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

Seemanchal Live: प्रधानमंत्री मोदी दिखाएंगे वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी, वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों को सौपीं बड़ी जिम्मेदारियाँ

प्रधानमंत्री मोदी दिखाएंगे वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी; वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी गई …