Home खास खबर ‘गोबर को गाजर का हलवा बताकर परोस देते हैं बीजेपी के लोग’, जन विश्वास रैली में क्या बोले तेजस्वी यादव

‘गोबर को गाजर का हलवा बताकर परोस देते हैं बीजेपी के लोग’, जन विश्वास रैली में क्या बोले तेजस्वी यादव

4 second read
Comments Off on ‘गोबर को गाजर का हलवा बताकर परोस देते हैं बीजेपी के लोग’, जन विश्वास रैली में क्या बोले तेजस्वी यादव
0
148
tejashwi yadav 1667958347

‘गोबर को गाजर का हलवा बताकर परोस देते हैं बीजेपी के लोग’, जन विश्वास रैली में क्या बोले तेजस्वी यादव

देश में कुछ ही दिनों में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर इंडिया गठबंधन ने पटना के गांधी मैदान में जन विश्वास महारैली की, जिसमें महागठबंधन के नेता जुटे थे। इस दौरान आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम ने केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोला।

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर इंडिया गठबंधन ने बिहार के पटना में जन विश्वास महारैली की। इस महारैली में कांग्रेस, आरजेडी, सपा और वामदल के नेताओं ने मंच साझा किया। एक मंच पर लालू यादव, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और अखिलेश यादव एक साथ दिखाई दिए। इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने महारैली को संबोधित करते हुए एनडीए पर निशाना साधा।

तेजस्वी यादव ने कहा कि अब कोई आरजेडी को एमवाई (MY) की पार्टी कहता है तो कोई BAAP की। उन्होंने RJD का मतलब बताते हुए कहा कि आर से राइट्स, जे से जॉब्स, डी से डेवलपमेंट होता है। बीजेपी के सामने न तो मेरे पिता कभी झुके थे और न ही झुकेंगे। भारी संख्या में आकर आप लोगों ने पुरानी सारी रैलियों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

 

यूपीए सरकार में लालू यादव ने रेलवे को मुनाफा कराया था : पूर्व डिप्टी सीएम

उन्होंने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि मेरे चाचा पलटीमार तो पीएम मोदी झूठ बोलने के होलसेलर और मैन्युफैक्चरर हैं। जिसने कारखाना और नौकरी नहीं दी, वो क्या विशेष राज्य का दर्जा देंगे। भाजपा के लोग गोबर को गाजर का हलवा बताकर परोस देते हैं। मोदी कहते हैं कि मैं अपने पिता और उनके कामों के बारे में क्यों नहीं बोलता हूं। आप (मोदी) कान खोलकर सुन लीजिए, लालू यादव ने यूपीए-1 की सरकार में ऐतिहासिक काम किया था। उन्होंने रेलवे को 90 हजार करोड़ रुपये का मुनाफा कराया था। आपकी 10 साल की सरकार में कितना मुनाफा हुआ, ये बताइए।

बुजुर्ग हो गए हैं नीतीश कुमार : तेजस्वी यादव 

तेजस्वी यादव ने जन विश्वास महारैली को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में दो डिप्टी सीएम बनाया गया, एक बड़बोला है तो दूसरा अनाप-शनाप बोलता है। हमारे चाचा से कम सम्राट चौधरी नहीं हैं। वे पांच-पांच पार्टी बदल चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार अब बुजुर्ग हो चुके हैं। वो कहते थे कि इतनी नौकरियों के लिए पैसा कहां से आएगा, लेकिन हमारी सरकार ने 5 लाख नौकरी देने का काम किया।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

‘जबरन शराब पिलाई, नाचने को किया मजबूर’ पूर्णिया में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, गैरेज में पूरी रात चला हैवानियत का खेल

पूर्णिया।बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर राज्य…