Home खास खबर भारतीय एक्शन से दहशत में पाकिस्तान, आतंकी सरगना हाफिज सईद की सिक्योरिटी बढ़ाई – INDIA PAKISTAN TENSION

भारतीय एक्शन से दहशत में पाकिस्तान, आतंकी सरगना हाफिज सईद की सिक्योरिटी बढ़ाई – INDIA PAKISTAN TENSION

9 second read
Comments Off on भारतीय एक्शन से दहशत में पाकिस्तान, आतंकी सरगना हाफिज सईद की सिक्योरिटी बढ़ाई – INDIA PAKISTAN TENSION
0
13

भारतीय एक्शन से दहशत में पाकिस्तान, आतंकी सरगना हाफिज सईद की सिक्योरिटी बढ़ाई – INDIA PAKISTAN TENSION

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय एक्शन से भयभीत पाकिस्तान ने आतंकी हाफिज सईद की सिक्योरिटी बढ़ा दी है.

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय एक्शन से भयभीत पाकिस्तान ने आतंकी सरगना और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की सिक्योरिटी बढ़ा दी है.

गौर करें तो लश्कर-ए-तैयबा का फाउंडर हाफिज सईद वर्ष 2008 में हुए मुंबई बम धमाकों का मास्टरमाइंड है. हाफिज को भारत सरकार तलाश रही है. सईद अमेरिका के वॉन्टेड लिस्ट में भी है.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के साथ तनाव के बीच पाकिस्तान अलर्ट मोड पर है. ऐसी में अपनी चिंता करने के साथ ही आतंकियों को भी छिपाने में लगा है. मीडिया खबरों के अनुसार पाकिस्तान की सरकार और खुफिया एजेंसी ISI ने लश्कर-ए-तैयबा का फाउंडर आतंकवादी हाफिज सईद की सिक्योरिटी बढ़ा दी है. हालांकि, इसे लेकर ऑफिशियली कुछ भी सामने नहीं आया है.

गौर करें तो 22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों की गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. इसके बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर भी टेंशन बना हुआ है. मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को कोवर्ट ऑपरेशन का डर सता रहा है. कहा जा रहा है कि आतंकी सईद की सुरक्षा में स्पेशल सर्विस ग्रुप के पूर्व कमांडोज को तैनात किया गया है. इसके अलावा लाहौर स्थित मोहल्ला जोहार वाले घर सहित उसके आवासों के पास सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है.

हाफिज सईद लश्कर-ए-तैयबा का फाउंडर है. वह मुंबई बम धमाकों का मास्टरमाइंड है. साल 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले में भारत सरकार और सुरक्षा एजेंसियों को उसकी तलाश है. इसके अलावा सईद अमेरिका की वॉन्टेड लिस्ट में है.

अभी हाल ही में पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लेने की बात कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कही थी. खबर है कि बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर सईद को लेकर धमकी दी थी कि पाकिस्तान में बड़ा निशाना बनाया जाएगा.

रिपोर्ट के अनुसार, सईद फिलहाल दस्तावेजों में जेल में हैं और उसके घर को उपजेल में बदल दिया गया है. एक अखबार के सूत्रों ने हवाले से कहा है कि एक किमी के रेडियस में गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं. इसकी निगरानी कंट्रोल रूम के जरिए की जा रही है.

गौर करें तो हाफिज सईद को आतंकवादियों को फंडिंग करने के 7 मामलों में दोषी पाया गया है. उसे 46 साल की जेल की सजा हुई है. हालांकि हाफिज सई बीते तीन सालों में दो दर्जन से ज्यादा बार सार्वजनिक रूप से सामने आ चुका है. इस दौरान वह एक सुरक्षा घेरे में रहता है. इस घेरे की सिक्योरिटी की जिम्मेदारी SSG के पूर्व कमांडो करते हैं.

अब जानते हैं कि कोवर्ट ऑपरेशन होता क्या है. कोवर्ट ऑपरेशन जिसे गुप्त ऑपरेशन भी कहा जाता है. यह एक ऐसी ऐसी गतिविधि है जो किसी को पता न चले. खासकर जब वह एक सैन्य या पुलिस ऑपरेशन होता हो.

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

क्यों इच्छा मृत्यु मांग रहे हैं बाहुबली विधायक रीतलाल यादव? पटना कोर्ट में की यह मांग

बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने कोर्ट में मांगी इच्छा मृत्यु, कहा- केस पर केस लादा जा रहा है…