डोडा आतंकी हमले में शहीद 4 जवान कौन? आतंकियों ने घात लगा सेना-पुलिस पर की अंधाधुंध फायरिंग
जम्मू कश्मीर के डोडा में हुई आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए सेना के जवानों की पहचान हो गई है। बलिदानी हुए जवानों में कैप्टन भी शामिल हैं। जवानों पर बीते दिन आतंकियों ने घात लगाकर फायरिंग की थी।
जम्मू कश्मीर के डोडा में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के 4 जवान शहीद हुए हैं। जम्मू कश्मीर के एक पुलिस कर्मी की भी गोली लगने से मौत हुई है। गोलीबारी में 5 जवान भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज सैन्य अस्पताल में चल रहा है। वहीं शहीद जवानों की शिनाख्त हो गई है। इनमें सेना के एक अधिकारी, 2 सिपाही और एक नायक शामिल हैं।
आतंकियों से मुठभेड़ में 10 राष्ट्रीय राइफल्स के कैप्टन बृजेश थापा शहीद हुए हैं, जिन्हें हाल ही में प्रमोशन मिली थी। नायक डी राजेश, सिपाही बृजेंद्र की भी जान गई है। इनके अलावा राजस्थान के झुंझुनूं जिले की बुहाना तहसील के भैसावता कलां निवासी सिपाही अजय सिंह ने भी आतंकियों की गोलियां लगने से घायल हुए, लेकिन अस्पताल में उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।



