
भारतीय संस्कृति और संस्कारों को सम्मान देने के लिए नासा का हृदय से आभार
नासा ने भारतीय मूल की इंटर्न प्रतिमा राय की हिंदू देवी-देवताओं के साथ की तस्वीर साझा किया है। भारतीय संस्कृति और संस्कारों को सम्मान देने के लिए नासा का हृदय से आभार। दुनिया भारत के अध्यात्म और सनातन विज्ञान को पूज रही है। हमें गर्व करना चाहिए। लेकिन वामपंथी इस पर भी नाराज़ है ।