Home खास खबर ‘माउंटेन मैन’ दशरथ मांझी का कच्चा घर बनेगा पक्का, राहुल गांधी ने निभाया अपना वादा

‘माउंटेन मैन’ दशरथ मांझी का कच्चा घर बनेगा पक्का, राहुल गांधी ने निभाया अपना वादा

1 second read
Comments Off on ‘माउंटेन मैन’ दशरथ मांझी का कच्चा घर बनेगा पक्का, राहुल गांधी ने निभाया अपना वादा
0
2

गया, बिहार | Bihar News
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ‘माउंटेन मैन’ दशरथ मांझी के परिवार के लिए एक ऐसा कार्य किया है जिसे आज तक कोई सरकार या नेता नहीं कर पाया था। दशरथ मांझी के बेटे भगीरथ मांझी के कच्चे मकान की दयनीय हालत देखकर राहुल गांधी ने उनसे वादा किया था कि उनकी ओर से पक्का मकान बनवाया जाएगा। अब यह वादा हकीकत में बदल रहा है।

📌 दशरथ मांझी का सपना, राहुल गांधी की पहल

जब राहुल गांधी गया दौरे पर थे, तब उन्होंने दशरथ मांझी के गांव जाकर उनके परिवार से मुलाकात की थी। उन्होंने कच्चे मकान की स्थिति को देखा और बिना किसी मीडिया घोषणा या प्रचार के चार कमरों का पक्का मकान बनवाने का निर्णय लिया।

💬 नेताओं की मुलाकातें रहीं बेअसर

भगीरथ मांझी ने बताया कि दशकों से कई बड़े नेता और अभिनेता उनके घर आए, लेकिन किसी ने भी ऐसा कदम नहीं उठाया जो राहुल गांधी ने उठाया। उन्होंने कहा कि यहां तक कि जीतन राम मांझी, जो उनकी ही जाति से हैं, ने भी कहा था — “कच्चा मकान में क्या दिक्कत है?” लेकिन राहुल गांधी ने चुपचाप कर्तव्य निभाया

🏡 अब बन रहा है पक्का घर

राहुल गांधी के निर्देश पर दशरथ मांझी के परिवार के लिए अब चार कमरों का पक्का मकान बन रहा है। इसमें रहने के कमरे, रसोईघर और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं भी होंगी। यह दशरथ मांझी के परिवार के लिए सबसे बड़ी खुशी है।

🗳️ भगीरथ मांझी का चुनावी संकेत

राहुल गांधी और भगीरथ मांझी के बीच विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई। राहुल गांधी ने संकेत दिया कि अगर वे चाहें तो बोधगया सीट से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

बिहार में एक अगस्त के बाद भी जुड़ सकेंगे वोटरों के नाम, अब भी 32 लाख मतदाताओं का सत्यापन बाकी

पटना, बिहार | Bihar Election Updateबिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रि…