Indore Couple Murder Case: सोनम को गुवाहाटी ले जाएगी पुलिस, ड्राइवर ने किया खुलासा
पटना/इंदौर। इंदौर कपल मर्डर केस में सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी के बाद अब मेघालय पुलिस उसे गुवाहाटी ले जा रही है। पटना के फुलवारी शरीफ थाने में रखे जाने के बाद उसे हवाई जहाज से शिलॉन्ग ले जाया जाएगा, जहां राजा रघुवंशी की हत्या हुई थी।
ड्राइवर का बयान: “गाजीपुर से लाया, अब कहां जाएंगे पता नहीं”
-
सोनम को गाजीपुर (UP) से पटना लाने वाले ड्राइवर ने मीडिया से बात की।
-
उसने बताया, “हमारे साथ पुलिस की कई गाड़ियां थीं। सोनम को सुरक्षा के बीच लाया गया।”
-
आगे की योजना के बारे में उसने कहा, “अब उन्हें कहां ले जाएंगे, यह मुझे नहीं पता।”
सोनम का रुख: शांत, पर खाना मांगा
-
सूत्रों के मुताबिक, सोनम पूरे रास्ते शांत रही।
-
उसने पुलिस से खाने की मांग की, जिसके बाद उसे भोजन दिया गया।
-
स्पाइसजेट फ्लाइट से उसे पटना से गुवाहाटी और फिर शिलॉन्ग ले जाया जाएगा।
क्या है पूरा मामला?
-
23 मई को राजा रघुवंशी की शिलॉन्ग में हत्या कर दी गई।
-
सोनम (पत्नी) और राज कुशवाहा (बॉयफ्रेंड) समेत 5 आरोपी गिरफ्तार।
-
आरोप है कि सोनम ने राज को सुपारी देकर पति की हत्या करवाई।
अगले स्टेप्स:
-
मेघालय पुलिस 72 घंटे के ट्रांजिट रिमांड पर सोनम से पूछताछ करेगी।
-
शिलॉन्ग कोर्ट में चार्जशीट पेश की जाएगी।
क्यों महत्वपूर्ण है यह खबर?
✅ ड्रामाई केस – पत्नी द्वारा पति की हत्या का आरोप।
✅ पुलिस एक्शन – मल्टी-स्टेट ऑपरेशन।
✅ सोशल मीडिया वायरल – सोनम का रवैया और ड्राइवर का खुलासा चर्चा में।



