Home खास खबर Insta Post: सत्य, साहस, बलिदान: राहुल की नई पोस्ट में गांधी परिवार की ताकत पर बातें

Insta Post: सत्य, साहस, बलिदान: राहुल की नई पोस्ट में गांधी परिवार की ताकत पर बातें

7 second read
Comments Off on Insta Post: सत्य, साहस, बलिदान: राहुल की नई पोस्ट में गांधी परिवार की ताकत पर बातें
0
109

अपनी ट्विटर बायो को ‘अयोग्य सांसद’ के रूप में बदलने के एक दिन बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गांधी परिवार की विरासत और ताकत को उजागर करने के लिए अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम (Instagram) हैंडल का सहारा लिया. इस नई पोस्ट में उनकी बहन प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को राजीव गांधी की अंतिम यात्रा को याद करते हुए सुना जा सकता है. खासकर उस दिन जब राहुल राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की पार्थिव देह को ले जा रहे सेना के ट्रक के पीछे चलने पर जोर दे रहे थे. इस वीडियो की पृष्ठभूमि में पूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम संस्कार के दृश्य चल रहे हैं. राहुल गांधी ने वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘सत्य साहस और बलिदान- ये हमारी विरासत (Heritage) है और यही हमारी ताकत (Strength) भी.’

शहीद के बेटे को मीर जाफर कहा जा रहा
वीडियो में राजीव गांधी के अंतिम संस्कार के दृश्यों को दिखाया गया है, जिसमें उनके पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटा गया था. राजीव गांधी की लगभग 10 मील अंतिम यात्रा में लाखों लोग शामिल हुए थे. उस दिन को याद करते हुए प्रियंका कहती हैं, ‘मुझे अच्छे से याद है कि 32 साल पहले किस तरह राहुल ने मेरे पिता के पार्थिव शरीर को ले जा रहे सेना के ट्रक के पीछे चलने की जिद की थी. वह ट्रक के पीछे-पीछे धूप में चले थे. मेरे पिता का पार्थिव शरीर तिरंगे में लपेटा गया था. आपने मेरे पिता का अपमान किया है, जिन्होंने अपनी जान कुर्बान कर दी. और… अब एक शहीद के बेटे को देशद्रोही कहा जा रहा है. उसकी देशभक्ति पर सवाल उठाया जा रहा है. उन्हें ‘मीर जाफ़र’ कहा जाता है.’

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

बिहार चुनाव 2025: प्रशांत किशोर बोले — “बिहार में सुधार तभी होगा जब लोग सोचकर वोट देंगे”

सोनपुर, सारण (बिहार):बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 का माहौल चरम पर है, और इसी बीच जन सुराज…