
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा, “दोषियों के खिलाफ होगी सख्त से सख्त करवाई” , केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी लिया मामले का संज्ञान
केरल के पलक्कड़ जिले के जंगली इलाके में पिछले महीने एक गर्भवती हथनी की निर्मम हत्या पर लोगो में आक्रोश बढ़ता देख, बुधवार को केरल राज्य सरकार ने इसके जांच के आदेश दे दिए है। इस हत्या पर केंद्र सरकार ने भी केरल राज्य सरकार से रिपोर्ट की मांग की है।
साइलेंट वैली जंगल में कुछ दिनों पहले स्थानीय लोगो ने एक भूखी गर्भवती हथनी को शक्तिशाली पटाखों से भरा एक अनानास खिलाया था। अनानास हथनी के मुँह में ही जोरदार धमाके के साथ फट गया और उसके 1 हफ्ते बाद उसकी मौत हो गयी। धमाके से हथनी का जबरा पूरी तरह टूट गया था और वो कुछ भी खाने में असमर्थ थी।
इस घटना के बाद पूरे देश में लोगो के बीच आक्रोश बढ़ गया जिससे देखते हुए केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा की इस घटना की जांच शुरू की जा चुकी है और पुलिस को निर्देश दिया गया है की दोषीयों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
पिनाराई विजयन ने तिरुवनंतपुरम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया की वन्य जीवन का एक क्राइम जांच का दस्ता कोजहिकोडे से घटना स्थल के लिए रवाना हो गया है ताकि मामले की ठीक तरीके से जांच की जा सके।
इस मामले का संज्ञान लेते हुए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पीटीआई को बयान देते हुए कहा, “केंद्र ने इस मामले की रिपोर्ट राज्य सरकार से मांगी है और जो भी इस हत्या के दोषी होंगे उनपर जल्द से जल्द सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।”
इस मामले को देखते हुए एक वरिष्ठ वन अधिकारी ने पीटीआई को बताया की ऐसा की वाक्या एक और हथनी के साथ अप्रैल में पथनपुरम जंगल में हुआ था। वन अधिकारी ने गर्भवती हथनी के मौत पर पीटीआई को बयान देते हुए कहा, “वो काफी कमजोर थी। जब वन अधिकारी उसके तरफ बढे तो वो जंगल में हाथियों के झुंड के पास चली गयी लेकिन अगले ही दिन वो झुंड से बिलकुल अलग अकेले में मिली। उसे पूरा चिकित्सा उपचार दिया गया लेकिन अंत में उसे बचाया नहीं जा सका।”
खेल एवं फिल्म जगत के हस्तियों ने भी की कार्रवाई की मांग
खेल जगत एवं फिल्म जगत से भी कई हस्तियों ने इस मामले पर अपना दुख एवं गुस्सा जाहिर किया है। विराट कोहली, साइना नेहवाल, अनुष्का शर्मा, रणदीप हूडा जैसे हस्तियों ने अपने ट्वीटर हैंडल से इस निर्मम हत्या पर ट्वीट किया। सबने इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की।
विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मैं केरल में हुए इस हत्या से हैरान हूँ। हमे जानवरों से प्यार भरा बर्ताव करना चाहिए और ऐसे कायर कर्मो पर रोक लगानी चाहिए।”
Appalled to hear about what happened in Kerala. Let's treat our animals with love and bring an end to these cowardly acts. pic.twitter.com/3oIVZASpag
— Virat Kohli (@imVkohli) June 3, 2020
साइना नेहवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, “इस घटना से मैं बहुत दुखी हूँ।” इसके साथ उन्होंने एक फोटो भी डाली।
So sad to know this 😢 https://t.co/nlfcNTqw5w
— Saina Nehwal (@NSaina) June 3, 2020
अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “इन्ही कारणों से हमे जानवरों की हत्या के खिलाफ कड़े से कड़े कानून की आवश्कयता है।”
रणदीप हूडा ने ट्वीट कर लिखा, “गर्भवती हथनी को पटाखों से भरा अनानास खिलाना अमानवीय कार्य था। दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।”
An act most #inhumane to will fully feed a pineapple full of fire crackers to friendly wild pregnant #Elephant is just unacceptable..strict action should be taken against the culprits sir 🙏🏽@vijayanpinarayi @CMOKerala @PrakashJavdekar @moefcc @ntca_india https://t.co/ittFQogkQV
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) June 2, 2020
फिलहाल इस मामले की जांच तेजी से चल रही है।