
कोलकाता, 17 सितंबर: यादवपुर विश्वविद्यालय (Jadavpur University) में हाल ही में हुई छात्रा की संदिग्ध मौत मामले में पुलिस ने बुधवार को बड़ा कदम उठाया। मृतका का लापता सामान खोजने के लिए कोलकाता पुलिस ने विश्वविद्यालय परिसर के अंदर स्थित तालाब में पाँच गोताखोरों की टीम को उतारा।
मृतका के परिवार ने दी लापता सामान की लिस्ट
जांच अधिकारियों के अनुसार, मृत छात्रा के माता-पिता ने पुलिस को उसके कुछ निजी सामान के गायब होने की जानकारी दी थी। परिवार द्वारा उपलब्ध कराई गई लापता सामान की सूची के आधार पर पुलिस ने यूनिवर्सिटी परिसर के तालाब में तलाशी अभियान शुरू किया है।
गहन तलाशी अभियान जारी
अधिकारियों ने बताया कि गोताखोरों की टीम तालाब में हर कोने-कोने की तलाशी ले रही है। पुलिस का मानना है कि मृतका का कुछ सामान तालाब में फेंका गया हो सकता है। तलाशी के दौरान मोबाइल फोन, बैग, किताबें और अन्य निजी वस्तुएं मिलने की संभावना जताई जा रही है।
क्यों अहम है यह तलाशी?
-
मृतका की मौत से जुड़े रहस्य की परतें खोलने में इन सामानों से सुराग मिल सकते हैं।
-
पुलिस इस मामले को केवल आत्महत्या नहीं, बल्कि संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के रूप में देख रही है।
-
लापता सामान की बरामदगी से छात्रा के अंतिम क्षणों और संभावित दबाव या झगड़े का खुलासा हो सकता है।
जांच का दायरा बढ़ा
कोलकाता पुलिस पहले ही इस केस में कई छात्रों और यूनिवर्सिटी स्टाफ से पूछताछ कर चुकी है। अबतक की जांच में छात्रा पर मानसिक दबाव और यूनिवर्सिटी में रैगिंग की संभावना जैसे पहलुओं पर भी गौर किया जा रहा है।