
10 हजार छोटे उद्योगों से बदलेगी बिहार की सूरत, मंत्री समीर महासेठ ने किया यह ऐलान
बिहार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा है कि संपूर्ण बिहार में उद्योग को बढ़ावा देकर रोजगार के अवसर मुहैया कराया जाएगा। पहले चरण में दस हजार छोटे उद्योग लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उनमें तीन हजार पांच सौ महिलाओं को प्राथमिकता मिलेगी।एपीआर एग्रो इंडस्ट्रीज की डायरेक्टर प्रीति गोपाल की सराहना करते कहा कि इससे महिलाओं में आत्मविश्वास पैदा होगा। उन्होंने कहा कि कोसी और मिथिलांचल में मखाना की खेती अधिक होती है। किसानों को उपज का उचित मूल्य मिले इसके लिए एपीआर एग्रो इंडस्ट्रीज मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि उद्योग से दिव्यांगों को जोड़ने की कार्ययोजना बनायी जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार वैसे लोगों को उद्योग लगाने के प्रति जागरूक करेगा जो नहीं कर पा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने उद्योग विभाग के जीएम से इंडस्ट्रियल क्रॉप की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
काम मुहैया कराया जाएगा। उद्योग मंत्री श्री महासेठ ने लोगों से अपील किया कि बिहार को विकसित करने के लिए बिहार में उत्पादित समान की खरीद करें। उन्होंने कहा कि बेहतर गुणवत्ता का प्रोडक्ट बिहार में होगा। समारोह में एपीआर एग्रो इंडस्ट्रीज की डायरेक्टर प्रीति गोपाल, दिगंबर प्रसाद यादव, एसपी राजेश कुमार आदि मौजूद थे।