Home खास खबर मधुबनी में जेलकर्मी की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा

मधुबनी में जेलकर्मी की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा

1 second read
Comments Off on मधुबनी में जेलकर्मी की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा
0
43
1200 675 22906584 437 22906584 1731671135120

मधुबनी में जेलकर्मी की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा

मधुबनी में जेलकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि जेलकर्मी ड्यूटी पर जा रहा था तभी वारदात हुई-

मधुबनी : बिहार के मधुबनी जिले में अपराधियों ने ड्यूटी पर जा रहे जेलकर्मी को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात झंझारपुर थाना क्षेत्र के नगर परिषद अध्यक्ष बबिता शर्मा के घर के पास की है. गोली लगने की खबर से इलाके में लोग आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे.

जेलकर्मी की गोली मारकर हत्या : जेलकर्मी को गोली क्यों मारी गई इसकी जानकारी अभी तक पुलिस को नहीं लग पाई है. मृतक की पहचान मनोरंजन कुमार (37 वर्ष) के रूप में हुई है. गोली लगते ही नगर परिषद के अध्यक्ष बबिता शर्मा के पति बबलू शर्मा अपनी गाड़ी से उन्हें अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया.

हत्या के विरोध में सड़क जाम कर प्रदर्शन : गोलीबारी की खबर मिलते ही लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. हालांकि झंझारपुर के डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि लोगों को समझाकर सड़क जाम को हटा दिया गया है. वारदात वाली जगह पर फॉरेंसिंक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है. जल्द ही अपराधी पुलिस के शिकंजे में होंगे

“पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है. फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. फिलहाल सड़क जाम को हटा दिया गया है. बहुत जल्द ही अपराधी की पहचान कर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी कर ली जाएगी.”- पवन कुमार, डीएसपी, झंझारपुर

घटना से सहमे लोग : अब देखना है पुलिस की जांच में क्या मामला सामने आता है? इस घटना से लोग काफी ज्यादा सहमे हुए हैं. बता दें कि झंझारपुर काफी शांति प्रिय इलाका माना जाता रहा है, लेकिन आए दिन घटनाओं में इजाफा होता जा रहा है.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

एक ही ट्रेन में असली और नकली TTE बागमती एक्सप्रेस में यात्रियों से अवैध वसूली करता शिक्षक रंगे हाथों पकड़ा गया

बिहार फर्जी TTE मामला एक बार फिर रेल यात्रियों की सुरक्षा और सतर्कता का उदाहरण बन गया है। …