
http://seemanchallive.com/wp-content/uploads/2020/01/cropped-seemanchallive-1.jpg
1
जम्मू में सरपंच के घर के बाहर धमाका
जम्मू, छह जून (भाषा) जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में एक सरपंच के घर के बाहर रविवार को मामूली धमाका हुआ, जिसके बाद स्थानीय लोगों के बीच दहशत फैल गयी ।
एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चकली इलाके के एंड्रोला गांव में सरपंच सुषमा कुमारी के आवास के बाहर तड़के एक बजे धमाका हुआ । अधिकारी ने बताया कि इस धमाके में दो मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो गयीं।
पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘यह कम तीव्रता का विस्फोट था और हम मामले की जांच कर रहे हैं ।’’उन्होंने बताया कि हम सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रहे हैं।