
जीतन राम मांझी ने चिराग पासवान को दी नसीहत, राहुल गांधी पर साधा निशाना
सासाराम, बिहार। केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए चिराग पासवान और राहुल गांधी पर बड़ा बयान दिया।
चिराग पासवान को हाथ जोड़कर नसीहत
मांझी ने कहा कि चिराग पासवान गलत जगह अपना भविष्य तलाश रहे हैं। उनका भविष्य एनडीए में सुरक्षित है। उन्होंने चेताया कि इंडिया गठबंधन में भविष्य तलाशने से कोई फायदा नहीं होगा।
“अगर दूसरी जगह भविष्य तलाशेंगे तो गर्दिश में पड़ जाएंगे। अच्छा रहेगा कि बिहार विधानसभा एनडीए के साथ मिलकर लड़ा जाए, जिससे विपक्ष को जोरदार तरीके से हराया जा सके।”
राहुल गांधी पर निशाना
मांझी ने राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि बेवजह मामले को तूल दिया जा रहा है और विपक्ष को इससे कुछ हासिल नहीं होगा। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता आने वाले चुनाव में राहुल गांधी को जवाब देगी।
वोटर लिस्ट डिवीजन का समर्थन
जीतन राम मांझी ने वोटर लिस्ट डिवीजन का समर्थन करते हुए कहा कि
“जैसे तालाब का पानी बरसों रहने पर गंदा हो जाता है, वैसे ही वोटर लिस्ट में भी नाम सालों रहने पर गड़बड़ हो जाता है। गलत नामों का फायदा उठाने वाले ही शोर मचा रहे हैं।”
पीएम मोदी का बचाव
मांझी ने प्रधानमंत्री मोदी का बचाव करते हुए कहा कि
“लाल किला से पीएम ने सही कहा, खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते। आतंकवाद और सिंचाई दोनों एक साथ नहीं चलेंगे। हर भारतवासी को इस पर सोचना चाहिए।”