Home खास खबर पाकिस्तान के लिए जासूसी की आरोपी ज्योति मल्होत्रा के पिता का चौंकाने वाला बयान

पाकिस्तान के लिए जासूसी की आरोपी ज्योति मल्होत्रा के पिता का चौंकाने वाला बयान

2 second read
Comments Off on पाकिस्तान के लिए जासूसी की आरोपी ज्योति मल्होत्रा के पिता का चौंकाने वाला बयान
0
20
Jyoti Malhotra 5

पाकिस्तान के लिए जासूसी की आरोपी ज्योति मल्होत्रा के पिता का चौंकाने वाला बयान

हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उनके पिता हरीश मल्होत्रा ने बेटी को निर्दोष बताते हुए पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले की जांच जारी है।

हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति पर देशविरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां उनसे पूछताछ कर रही हैं। हरीश मल्होत्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा,
“मुझे इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। क्या पता पुलिस वाले सच बोल रहे हैं या झूठ। अगर मेरी बेटी पाकिस्तान गई होगी, तो जरूर भारत सरकार की ओर से पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज जारी किए गए होंगे। बिना परमिशन के कोई पाकिस्तान नहीं जा सकता। मेरी बेटी गलत नहीं है।”

उन्होंने आगे कहा,
“मुझे लग रहा है कि मेरी बेटी को फंसाया जा रहा है। पुलिस ही उसे फंसा रही है और उस पर झूठे आरोप लगा रही है। मुझे नहीं लगता कि वह भारत में रहकर पाकिस्तान के लिए काम कर सकती है। मेरी नजर में वह निर्दोष है और उसे इंसाफ मिलना चाहिए।”

हरियाणा पुलिस का दावा है कि ज्योति को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से जुड़े एक व्यक्ति द्वारा जासूसी के लिए तैयार किया जा रहा था। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के संबंध तनावपूर्ण थे। इसी दौरान ज्योति पाकिस्तान हाई कमीशन में तैनात एक पाकिस्तानी अधिकारी के संपर्क में थी।

पुलिस ने बताया कि ज्योति के पास सीधे तौर पर सैन्य से जुड़ी कोई गोपनीय जानकारी नहीं थी, लेकिन वह खुफिया एजेंसियों से जुड़े लोगों के संपर्क में जरूर थी।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) शेष पॉल वैद्य ने इस मामले पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा,
“क्या यह महज एक संयोग है कि पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारी दानिश द्वारा हनी ट्रैप की शिकार हुई ज्योति जनवरी 2025 में पहलगाम गई थी? रिपोर्ट्स के अनुसार, वह आईएसआई हैंडलर्स को संवेदनशील जानकारी दे रही थी।”

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

‘जबरन शराब पिलाई, नाचने को किया मजबूर’ पूर्णिया में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, गैरेज में पूरी रात चला हैवानियत का खेल

पूर्णिया।बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर राज्य…