Home खास खबर कलश स्थापना को लेकर उमड़ी श्रद्धालुओं का जनसैलाब

कलश स्थापना को लेकर उमड़ी श्रद्धालुओं का जनसैलाब

0 second read
Comments Off on कलश स्थापना को लेकर उमड़ी श्रद्धालुओं का जनसैलाब
0
336

कलश स्थापना को लेकर उमड़ी श्रद्धालुओं का जनसैलाब

क्षेत्र के रानी एक पंचायत स्थित मिथिलांचल का इकलौता एतिहासिक तीर्थस्थल झमटिया धाम गंगा घाट पर शनिवार को स्नान करने व कलश स्थापन के लिए गंगा जल लेने को श्रधालुओ की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं की भीड़ से सड़कों पर लगा महा जाम । हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं नें झमटिया धाम गंगाघाट पर स्नान कर गंगा तट पर बने शिवालय में पूजा अर्चना कर कलश स्थापन के लिए गंगा जल लेकर अपने अपने घर के लिए प्रस्थान किया। गंगा स्नान व जल लेने को ले झमटिया गंगा घाट पर शुक्रवार की शाम से ही श्रधालुओ की भीड़ जमा होने लगी। श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ से सभी यात्री पराव धर्मशाला पर भीड़ लगी रही । स्नान करने के लिए मिथिलांचल इलाके के दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर समेत अन्य इलाकों से हजारों श्रधालुओ ने झमटिया धाम गंगा घाट पर गंगा स्नान कर पूजा-पाठ कर गंगा जल लेकर दिन भर अपने घरों के लिए प्रस्थान करते हुए दिखे। दूर दराज से आये श्रधालुओ के भीड़ से बाजार में मेला सा नजारा दिन भर बना रहा। श्रद्धालुओ के भीड़ को लेकर झमटिया चौक के एनएच 28 पर सड़क जाम का नजारा देखने को मिला। सड़क के दोनों किनारे वाहन की लम्बी कतार शुक्रवार की अर्ध रात्रि से ही लगी रही ।सङकों पर सभी वाहन रेगते रहे। भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गए थे जगह –जगह महिला और पुरुष बल की तैनाती की गई थी। लेकिन भीड़ के सामने प्रशासनिक व्यवस्था बौनी पर गई । आस्था के आगे करोना फीका पर गया लोग बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टेंस के ही सङक से गंगा तट तक भयमुक्त होकर भीड़ में शामिल थे ।

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…