
कारगिल युद्ध में 5140 चोटी पर तिरंगा फहराते पॉइंट 4875 पर शत्रुओं से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त
कारगिल युद्ध में 5140 चोटी पर तिरंगा फहराते हुए ‘यह दिल मांगे मोर’ का विजयी उद्घोष करने तथा पॉइंट 4875 पर शत्रुओं से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त करने वाले, परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन विक्रम बत्रा जी के बलिदान दिवस पर कोटिश: नमन!