
आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामजी दास ऋषि देव और अररिया जिला के सिकटी पूर्व विधायक आनंदी प्रसाद यादव जैसे लोकनायक नेता के निधन होने पर शनिवार को आरजेडी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ क्रांति कुंवर की अध्यक्षता में कैंडल मार्च निकाला गया कैंडल मार्च फारबिसगंज हॉस्पिटल रोड भ्रमण करते हुए पुनः आरजेडी कार्यालय हॉस्पिटल रोड के प्रांगण में समापन किया गया वही कार्यकर्ताओं ने स्वर्गवास हो गए नेताओं के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण भी रखा वही इस संबंध में राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ क्रांति कुंवर ने कहा राजनीति की रीड कहे जाने वाले नेताओं को बिहार ने एक साथ तीन सेवकों को खोया है l उन्होंने कहा रघुवंश बाबू दूसरे कर्पूरी ठाकुर थे उन्हें गरीब लाचार लोगों की काफी चिंता थी वे आरजेडी में अपने कार्यों वह छवि को लेकर सभी लोगों के दिल में राज करते थे l कहां विधायक आनंदी प्रसाद यादव का देहांत नहीं होता तो इस बार फिर राजद के नेतृत्व कर्ता होते क्षेत्र के लोगों का मानसा था राजद से विधायक बनाने का लेकिन ऊपर वाले को कुछ और मंजूर था l वही डॉक्टर क्रांति कुंवर ने कहा बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामजी दास ऋषि देव सरकार की नौकरी छोड़ कर लोगों की सेवा में जुटे थे उनके द्वारा किए गए कार्यों को कभी भुला नहीं जा सकता है लोगों के नजर में हमेशा अमर रहेंगे l