Home खास खबर दरभंगा: बेटी के शादी से पहले स्वाहा हुआ पिता का सपना, कैश समेत लाखों का सामान जलकर राख

दरभंगा: बेटी के शादी से पहले स्वाहा हुआ पिता का सपना, कैश समेत लाखों का सामान जलकर राख

2 second read
Comments Off on दरभंगा: बेटी के शादी से पहले स्वाहा हुआ पिता का सपना, कैश समेत लाखों का सामान जलकर राख
0
270
aag in weadding 47

बिहार के दरभंगा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, दरभंगा जिले के हनुमान नगर प्रखंड क्षेत्र के चटौना गांव में लगी भीषण आग ने एक पिता के सपनों को जलाकर राख कर दिया. इस भीषण आग ने दिलीप यादव के घर में खुशी के पल को मातम में बदल दिया. साथ ही 17 मई को दिलीप यादव की बेटी की शादी होने वाली थी, घर में खुशियों की धूम मची हुई थी, लेकिन अचानक हुई इस आग की घटना से घर में मातम का माहौल है. शादी की सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी थीं. कपड़ों से लेकर गहनों तक और रिसेप्शन में जो खर्च होने वाला था, इन सभी चीजों का कैश में रख लिया गया था, लेकिन इस आग की घटना ने सारा सामान जलाकर राख कर दिया और वहां मौजूद लोगों के सपनों को राख-राख कर दिया.

पीड़ित पिता का दिखा दर्द

आपको बता दें कि अब इस घटना के बाद पीड़िता के पिता अपनी किस्मत का रोना रो रहे हैं. फिर जब हमने उससे बात करने की कोशिश की तो उसने बताया कि, ”आग कैसे लगी ये मुझे नहीं पता चला. मेरी तबीयत खराब थी, बेहोशी की हालत में सो रहे थे. तभी मेरी बेटी की जोर-जोर से आवाज आई. वो चिल्ला रही थी कि पापा आग लग गई है. जब तक हम बिस्तर से बाहर निकले, तब तक घर में आग लग चुकी थी.”

 

शादी का सारा सामान जलकर राख

आपको बता दें कि इस पूरे मामले में पिता ने बताया कि, ”आग लगने के दौरान हम शादी का कुछ सामान नहीं निकाल पाए. बेटी की शादी के लिए 1.50 लाख रुपए रखे थे, वो भी जलकर राख हो गया. साथ ही कैश में एक भर सोना था. 12 भर की पायल थी. ₹40,000 का कपड़ा था और ₹1,0000 का बर्तन. सब जलकर राख हो गया. बेटी के लिए खेत बेचकर 3 लाख का सारा सामान पूरा किया था, लेकिन आग लगने से कुछ नहीं बचा.” आपको बता दें कि इस भीषण आग के बाद इस गांव में हर तरफ मातम पसरा हुआ है. साथ ही घटना के बाद पीड़िता के घर पर अधिकारियों का आना-जाना शुरू हो गया है. पिछले 24 घंटे से मौके पर दमकल की कई गाड़ियां तैनात की गई हैं. हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन फिर भी प्रशासन सतर्कता के लिए वहां मुस्तैद है.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

‘जबरन शराब पिलाई, नाचने को किया मजबूर’ पूर्णिया में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, गैरेज में पूरी रात चला हैवानियत का खेल

पूर्णिया।बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर राज्य…