
राजद अध्यक्ष और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट सफल रहा. सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में लालू यादव का ऑपरेशन किया गया. फिलहाल उन्हें ऑपरेशन थियेटर से निकालकर आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है. बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी किडनी डोनेट की है. लालू यादव के सफलतापूर्ण किडनी ट्रांसप्लेंट होने की जानकारी बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी. तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, ‘पापा का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया. डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दोनों स्वस्थ है. आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए साधुवाद.’