
दिल्ली में वकीलों की हड़ताल जारी, पुलिसकर्मी भी कोर्ट से रहे दूर
तीस हजारी अदालत में वकील-पुलिस की झड़प का मामला अब और तूल पकड़ता जा रहा है। सोमवार को भी वकीलों की हड़ताल जारी रही, वहीं सभी बार एसोसिएशन की समन्वय समिति ने बुधवार को भी हड़ताल रखने का एलान किया।
समन्वय समिति के अध्यक्ष महावीर सिंह शर्मा और महासचिव धीर सिंह कसाना ने बताया कि वकीलों का भरोसा तोड़ा गया। उन्हें 10 दिन के भीतर अधिवक्ता विजय वर्मा व अन्य पर गोली चलाने वाले पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया था। लेकिन उपराज्यपाल के समक्ष हुई बैठक में पुलिस के आला अधिकारियों ने जिम्मेदार पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी से साफ इंकार कर दिया।
ऐसे में वकीलों के पास विरोध के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। इनका यह भी कहना था कि बहरहाल वह शांतिपूर्वक हड़ताल पर हैं, लेकिन अगर जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो समन्वय समिति अगले कदम पर विचार करेगी। सोमवार को सभी छह जिला अदालतों में वकीलों ने कामकाज ठप रखा। हालांकि कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। वकीलों के प्रतिनिधि अदालत में हाजिर हुए। इस बीच अधिकांश मामलों में अगली तारीख दे दी गई। वकीलों की हड़ताल की वजह से अदालतों में नियमित सुनवाई नहीं हो पा रही है।
जांच नहीं कर रहे जवान : वकीलों की हड़ताल जारी रहने के दौरान पुलिसवालों ने अदालतों से दूरी बनाए रखी। सोमवार को भी वकीलों ने प्रवेश द्वार पर बैठकर फरियादियों की जांच की। इसके बाद ही उन्हें अदालत के अंदर जाने दिया। वहीं,पुलिसकर्मी अदालत से कुछ मीटर की दूरी पर तैनात रहे। पुलिस के एक अधिकारी का कहना था कि अभी हड़ताल जारी है। ऐसे में वकीलों के भड़कने की संभावना है, लिहाजा मामला शांत होने तक किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अदालतों से दूरी बनाए रखना ही सही होगा। उधर, आला अफसरों ने इस पूरे मामले में किसी भी पुलिसकर्मी की गिरफ्तारी किए जाने से साफ इंकार कर दिया है।
स्रोत-हिन्दुस्तान