
समय पुर बादली पुलिस को एक घर के अंदर पति पत्नी के बेहोशी की हालत में मिलने की सूचना मिली । बाहरी उत्तरी जिला उपायुक्त गौरव शर्मा के अनुसार मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को आनन-फानन में बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल मैं भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । घर के अंदर एक साथ संदिग्ध अवस्था में एकसाथ मिली दोनों की लाश को देखकर लगता है कहीं दोनों ने कोई जहरीला पदार्थ आकर खुदकुशी तो नहीं की, दोनों के शव के पास से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और ना ही दोनों के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नजर आए आस पास के लोगों ने मीडिया-समक्ष बताते हुए कहा,अभी तीन दिन पहले ही दोनो पति-पत्नी यहां किराए के मकान में रहने आए थे। इनकी उम्र करीब (50) लग रही थी इससे ज्यादा दोनों के बारे में वह लोग कुछ नहीं जानते,सुबह इनका एक जानकार घर पर पहुंचा तो इन दोनों को बहोशी की अवस्था मे लेटे देखा । दोनों मृतक पति पत्नी रिश्तेदार अभी तक नहीं पहुंचा जो सही है इनके बारे में सही से जानकारी दे सके पुलिस ने इनके घर के बाहर ताला लगाते हुए दोनों शवो को बाबासाहेब आंबेडकर अस्पताल अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया है । पुलिस मुताबिक यह मामला हत्या या फिर आत्महत्या या फिर कोई दूसरी वजह,इसके सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा फिलहाल बादली पुलिस इस मामले को हर एक एंगल से जोड़कर गहन-तफ्तीश में जुटी है ।