
बिहार:- 17 फरवरी से 75 हजार विद्यालयों में होगी अनिश्चितकालीन तालाबंदी
स्लग—17 फरवरी से 75 हजार विद्यालयों में होगी अनिश्चितकालीन तालाबंदी-
मैट्रीक परीक्षा का बहिष्कार, इन्टर व मैट्रिक मूल्यांकन का बहिष्कार, जनगणना, बी एल ओ सहित सभी कार्य रहेगा ठप
एंकर–नियमित शिक्षकों की भांति हुबहू वेतनमान,राज्यकर्मी का दर्जा को लेकर 17 फरवरी से बिहार के 75 हजार विद्यालयों में तालाबंदी कर दिया जाएगा।जिसकी सारी जिम्मेदारी बिहार सरकार की होगी। चिल्ड्रेन पार्क,सुपौल में आहुत बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई सुपौल की बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने विद्यालय में तालाबंदी को लेकर ये बातें कही।कहा कि मैट्रिक परीक्षा का बहिष्कार, मूल्यांकन का बहिष्कार ,बी एल ओ और जनगणना कार्य को ठप कर बिहार के पांच लाख नियोजित व नियमित माध्यमिक व प्रारंभिक शिक्षक हड़ताल पर रहेंगे ।कहा कि बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले हड़ताल को लेकर संघ भवन में हुई निर्णायक बैठक में 17 फरवरी से तालाबंदी करने का निर्णय लिया गया है। कहा कि सरकार की शिक्षा व शिक्षक विरोधी नीति ने बिहार के चार लाख शिक्षकों को आन्दोलन पर उतारू होने के लिए बाध्य किया है।कहा कि सरकार से बारंबार समस्याओं के समाधान हेतु अनुरोध किया गया।लेकिन सरकार की हठधर्मिता ने बिहार के पांच लाख शिक्षकों को हड़ताल पर जाने के लिए विवश किया है।प्रदेश प्रतिनिधि रोशन कुमार, जिला संरक्षक सुनील कुमार यादव,जिला कोषाध्यक्ष अनिल कुमार, जिला सचिव नीरज कुमार सिंह व रुपेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि सुपौल के हजारों शिक्षक संघ के आह्वान पर हड़ताल पर जाने के लिए तैयार है।जिला कार्यालय सचिव एहतेशामूल हक व जिला अनुशासन समिति सचिव निशार अहमद ने कहा कि सुपौल के सभी शिक्षक मैट्रिक परीक्षा का भी बहिष्कार करेंगे । बैठक की अध्यक्षता सुनील कुमार यादव ने किया ।मौके पर सैकड़ों शिक्षक/शिक्षकाएं मौजूद थे ।
बाइट—पंकज कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष,
रिपोर्ट—शिवशंकर’पीयूष’सुपौल,